ETV Bharat / state

दतिया में समाधान निदान केन्द्र की शुरूआत, कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:06 AM IST

दतिया कलेक्टर एक अच्छी पहल की शुरूआत की है. कलेक्टर समाधान निदान केन्द्र के जरिए लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उसका निराकरण भी कर रहे हैं.

samadhan-nidhan-kendra
दतिया में समाधान निदान केन्द्र की शुरूआत

दतिया। जिला कलेक्टर ने समाधान निदान केन्द्र की शुरूआत की है, जिसके तहत कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. और उसका मौके पर भी हल कर रहे हैं. इस समाधन केंद्र पर दूर-दूर से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर के पास पहुंच रहे हैं.

samadhan-nidhan-kendra
दतिया में समाधान निदान केन्द्र की शुरूआत

कलेक्टर कर रहे समस्याओं का समाधान

कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर दतिया जिले में नव वर्ष 2021 के अवसर पर जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण पूरे सम्मान के साथ हो इसके लिए जिले में पांच अभियान नवाचार के रूप में शुरू किए गए हैं, जिसमें सम्मान के साथ समाधान केन्द्र शामिल है, इस केन्द्र की शुरू होने से जिले के कोने-कोने से लोग समस्याएं लेकर आ रहे हैं.

  • केंद्र पर भोजन की भी व्यवस्था

इस केन्द्र पर आने वाले आवेदकों को निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है, केन्द्र पर लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रभारी अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों की जबावदेही भी सुनिश्चित की गई है, केन्द्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक आवेदक की समस्या का पंजीयन कर टेलीफोन एवं वॉट्सअप के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या भेजी जाती है, जहां संबंधित विभाग द्वारा आवेदन का परीक्षण कर निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जाता है, जिसकी जानकारी आवेदक को भी दी जाती है, केन्द्र पर आई जिले के उनाव की अजुद्धी प्रजापति ने बताया कि केन्द्र पर आवेदन देने पर उनकी ऋण पुस्तिका उसी दिन मिल गई साथ ही उन्हें खाने का पैकेट भी दिया गया.

  • समस्याओं का हो रहा निराकरण

सिनावल के घनश्याम वंशकार ने बताया कि केन्द्र पर आवेदन करने से मुझे अपनी राशन पात्रता पर्ची मिली, इसी प्रकार राहुल वंशकार ने बताया कि केन्द्र के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला, लक्ष्मी देवी पटेल ने बताया कि केन्द्र पर आवेदन देने से उसकी विधवा पेंशन स्वीकृत हो गई है, केन्द्र के प्रभारी श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि अभी तक 75 आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है, प्रत्येक आवेदन पत्र का पंजीयन कर पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्या को सुनते हुए संबंधित विभाग को भेजा जाता है, और संबंधित अधिकारी से चर्चा कर उसके निराकरण की कार्रवाई से आवेदक को भी अवगत कराया जाता है.

दतिया। जिला कलेक्टर ने समाधान निदान केन्द्र की शुरूआत की है, जिसके तहत कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. और उसका मौके पर भी हल कर रहे हैं. इस समाधन केंद्र पर दूर-दूर से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर के पास पहुंच रहे हैं.

samadhan-nidhan-kendra
दतिया में समाधान निदान केन्द्र की शुरूआत

कलेक्टर कर रहे समस्याओं का समाधान

कलेक्टर संजय कुमार की पहल पर दतिया जिले में नव वर्ष 2021 के अवसर पर जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण पूरे सम्मान के साथ हो इसके लिए जिले में पांच अभियान नवाचार के रूप में शुरू किए गए हैं, जिसमें सम्मान के साथ समाधान केन्द्र शामिल है, इस केन्द्र की शुरू होने से जिले के कोने-कोने से लोग समस्याएं लेकर आ रहे हैं.

  • केंद्र पर भोजन की भी व्यवस्था

इस केन्द्र पर आने वाले आवेदकों को निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गई है, केन्द्र पर लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रभारी अधिकारी सहित तीन कर्मचारियों की जबावदेही भी सुनिश्चित की गई है, केन्द्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक आवेदक की समस्या का पंजीयन कर टेलीफोन एवं वॉट्सअप के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या भेजी जाती है, जहां संबंधित विभाग द्वारा आवेदन का परीक्षण कर निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जाता है, जिसकी जानकारी आवेदक को भी दी जाती है, केन्द्र पर आई जिले के उनाव की अजुद्धी प्रजापति ने बताया कि केन्द्र पर आवेदन देने पर उनकी ऋण पुस्तिका उसी दिन मिल गई साथ ही उन्हें खाने का पैकेट भी दिया गया.

  • समस्याओं का हो रहा निराकरण

सिनावल के घनश्याम वंशकार ने बताया कि केन्द्र पर आवेदन करने से मुझे अपनी राशन पात्रता पर्ची मिली, इसी प्रकार राहुल वंशकार ने बताया कि केन्द्र के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला, लक्ष्मी देवी पटेल ने बताया कि केन्द्र पर आवेदन देने से उसकी विधवा पेंशन स्वीकृत हो गई है, केन्द्र के प्रभारी श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि अभी तक 75 आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है, प्रत्येक आवेदन पत्र का पंजीयन कर पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्या को सुनते हुए संबंधित विभाग को भेजा जाता है, और संबंधित अधिकारी से चर्चा कर उसके निराकरण की कार्रवाई से आवेदक को भी अवगत कराया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.