दतिया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर में चल रहे विकास, निर्माण और सौन्दर्यीकरण के कार्यों की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, प्रशांत ढेंगुला, आकाश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.
न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान गृह मंत्री डाॅक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि, स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माण और विकास कार्य ऐसे हों, जिनका उपयोग नागरिक लंबे समय तक कर सकें. साथ ही बाहर से आने वाले लोग भी विकास और सैन्दर्यीकरण के संबंध में बेहतर संदेश लेकर जाएं.
उन्होंने कहा कि, नगर में स्मार्ट सिटी के अनुरूप ही कार्य हों. इसके लिए संबंधित ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूरी करने के लिए कहा जाए. इसके लिए जल्द ही समीक्षा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि, मां पीताम्बरा पीठ होने के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किग की किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मल्टी लेवल पार्किंग पर भी कार्य किया जाए.
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने साझा किए अपने विचार
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नगर को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए. इस दौरान सीता सागर और करन सागर के सौन्दर्यीकरण पर भी चर्चा की गई. बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि, मंत्री के मार्गदर्शन में नगर के सौन्दर्यीकरण और विकास के कार्य किए जाएंगे, जिससे नगर बेहतर सुविधाओं से परिपूर्ण हो जाए.