दतिया। दतिया जिले में लगातार सर्दी का कहर जारी है, मकर संक्रांति के चलते सर्दी अपने शबाब पर है और ठंड बरकरार बनी हुई है. ज्यादा सर्दी की वजह से जगह-जगह सर्दी के गर्म कपड़ों की दुकाने लगी हुई है. ग्राहको में भी इजाफा हुआ है. वहीं सर्दी के चलते शहरवासियों को गर्म कपड़े खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है.
रहवासियों का कहना है कि सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है. ठंड के चलते सारे काम और रोजमर्रा की जन्दगी में बहुत परिवर्तन हुआ है. लोगों को जीवन यापन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दतिया नगर पालिका द्वारा ठंड के चलते जगह-जगह नगर में 20 पॉइंट को चिन्हित कर लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की है. लकड़ियों की व्यवस्था कर लोगों के लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं.
ठंड की बड़ा कारण यह है कि दतिया चारों तरफ से पहाड़ी इलाके व आधा दर्जन तालाबों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि दतिया में तापमान काफी गिर जाता है. लोगों को सर्दी से परेशान रहना पड़ता है