दतिया। भांडेर विधानसभी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार को लेकर फूल सिंह बरैया ने प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर फेक एडिंटिंग कर वीडियो को वायरल किया जा रहा है.
दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ सोशल मीडिया पर फेंक एडिटिंग वीडियो वायरल किए जा रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी और फूल सिंह बरैया को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वीडियो में किसी के द्वारा एडिटिंग कर फूल सिंह बरैया के द्वारा वीडियो में एक समाज विशेष की महिला एवं समाज विशेष को लेकर बयान दिया गया है, जिससे सवर्ण समाज में एक आक्रोश पैदा हो गया है. सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो की तथ्यता जानने और भ्रामक दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की है.