ETV Bharat / state

दतिया पुलिस ने जब्त की 20 लाख की शराब - दतिया

दतिया पुलिस और आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 20 लाख की हजारों लीटर अवैध शराब जब्त की है.

Illegal alcohol
अवैध शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:49 PM IST

दतिया। दतिया पुलिस और आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें हजारों लीटर अवैध शराब बरामद कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पहली टीम दतिया एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में बनाई गई जो हमीरपुर के पेड़ों पर कार्रवाई की. वहीं दूसरी टीम बरौनी एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व में बनाई गई जिसने ओपेरा के कंजरो के डेरो पर कार्रवाई की.

20 लाख की अवैध शराब जब्त

दतिया हमीरपुर कंजर डेरा व उपराय के कजरो के डेरा पर पुलिस की दबिश में 20 लाख की अबैध शराब जप्त की गई. दर्शल मुरैना में ज़हरीली शराब से लोगो की मौते होने के बाद दतिया में रोज पुलिस एवं आबकारी टीमें दबिशें दे रही है. आज दतिया के समीप थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमीरपुर कंजर डेरा पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में टीआई रविंद गुर्जर की टीम ने दबिश दी.

भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान बरामद

एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि जब्त शराब में 40 हजार लीटर कच्ची अबैध शराब जो की नीले रंग के डर्मो में रखी थी. वहीं 3 हजार लीटर बनीं हुई कंजर छाप शराब जप्त की गई. मौके से भारी मात्रा में अबैध शराब बनाने का सामान भी जप्त हुआ है. मौके से अबैध शराब बनाने वाले फरार हों गए तो वहीं बड़ौनी एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कंजर डेरा पर दबिश देकर हजारो लिटर कच्चे देशी शराब को जेसीबी चलबाकर नष्ट कराई गई.

दतिया। दतिया पुलिस और आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें हजारों लीटर अवैध शराब बरामद कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पहली टीम दतिया एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में बनाई गई जो हमीरपुर के पेड़ों पर कार्रवाई की. वहीं दूसरी टीम बरौनी एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व में बनाई गई जिसने ओपेरा के कंजरो के डेरो पर कार्रवाई की.

20 लाख की अवैध शराब जब्त

दतिया हमीरपुर कंजर डेरा व उपराय के कजरो के डेरा पर पुलिस की दबिश में 20 लाख की अबैध शराब जप्त की गई. दर्शल मुरैना में ज़हरीली शराब से लोगो की मौते होने के बाद दतिया में रोज पुलिस एवं आबकारी टीमें दबिशें दे रही है. आज दतिया के समीप थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमीरपुर कंजर डेरा पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एसपी अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में टीआई रविंद गुर्जर की टीम ने दबिश दी.

भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान बरामद

एसडीओपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि जब्त शराब में 40 हजार लीटर कच्ची अबैध शराब जो की नीले रंग के डर्मो में रखी थी. वहीं 3 हजार लीटर बनीं हुई कंजर छाप शराब जप्त की गई. मौके से भारी मात्रा में अबैध शराब बनाने का सामान भी जप्त हुआ है. मौके से अबैध शराब बनाने वाले फरार हों गए तो वहीं बड़ौनी एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कंजर डेरा पर दबिश देकर हजारो लिटर कच्चे देशी शराब को जेसीबी चलबाकर नष्ट कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.