दतिया। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल दांव पेंच में लगे हुए हैं. प्रदेश में सियासी माहौल पल-पल बदलता नजर आ रहा है. वहीं लोग प्रत्याशियों के पुराने वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच फूल सिंह बरैया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में फूल सिंह बरैया रानी लक्ष्मी बाई पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
बरैया ने उड़ाया झांसी की रानी का उपहास
वायरल वीडियो में जिस मंच से बरैया संबोधन कर रहे हैं, उसमें लगे होर्डिंग में यह साफ उल्लेख है कि 9 अक्टूबर 2015 में ग्वालियर मेला ग्राउंड में आरक्षण समर्थक महारैली कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जहां हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं ''रानी लक्ष्मी बाई कोई वीरांगना नहीं थी. वो तो अपने बच्चे को लेकर झांसी से भागी थी और ग्वालियर में आकर उन्होंने आत्महत्या की थी. ऐसे में लक्ष्मीबाई को वीरांगना नहीं कहा जाना चाहिए. खूब लड़ी मर्दनी वो तो झांसी वाली रानी है, बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी है. सुनी ही है, यह तो लिखी भी नहीं, युद्ध का मैदान झांसी था और मरी आत्महत्या करके ग्वालियर में. वीरांगना उसी को कहते हैं जो युद्ध के मैदान में मरे. आत्महत्या करने वाले को अगर वीरांगना कहा, तो रोज 10 लड़कियां आत्महत्या कर रही हैं, उन्हें भी वीरांगना कहना चाहिए. झांसी में हमारी बहन झलकारी बाई कोरिन लड़ी थी, लक्ष्मीबाई तो बच्चे को ले करके भाग रही थीं, ये लड़ी नहीं हैं.''
यह भी पढ़ें:- सिंधिया के बाद बीजेपी प्रत्याशी की फिसली जुबान, कमलनाथ को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री
बरैया और विवादित बयानों का पुराना नाता
फूल सिंह बरैया और विवादित टिप्पणी का इतिहास नया नहीं है. इससे पूर्व में भी सवर्ण व महिलाओं पर अमर्यादित बयान भी वायरल हुआ था. जहां हाल ही में उन्होंने दलित और मुसलमानों के डीएनए को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. जिससे मुस्लिम समुदाय ने उनके प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया था. बरैया ने कहा था कि दलित और मुसलमान का DNA समान है. वह दोनों एक ही पिता की औलाद हैं. वहीं सवर्ण महिलाओं पर भी फूल सिंह बरैया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था. जिसके जवाब उन्होंने दिया और वो फेक पाया गया था. फूल सिंह बरैया ने वीडियो वायरल कर रहे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जहां अब एक बार फिर उपचुनाव के दौरान बरैया का एक वीडियो वायरल हुआ है.