दतिया। जिले में प्रदेश शासन के निर्देशानुसार होने वाले राष्ट्रीय खाद्यान पात्रता पर्ची बीपीएल सत्यापन कार्य में जिला प्रशासन और पटवारी एक दूसरे के आमने सामने है. एसडीएम ने आयोजित बैठक में पटवारियों को जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बीपीएल पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की जिम्मेदारी और जानकारी दे रहे थे. जिस पर पटवारियों ने सीधे तौर पर सत्यापन कार्य से मना करते हुये बैठक का बहिष्कार कर दिया और बैठक सभाकक्ष से बाहर निकल आये.
दतिया जनपद सभाकक्ष में आयोजित की गई दतिया एसडीएम की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. दतिया जिले में 288 पटवारी कार्यरत हैं. और सत्यापन कार्य 28 दिसम्बर तक करना है. बहिष्कार करने के वाद एसडीएम द्वारा पटवारियों को बैठक में बुलाया गया और उसके बाद पटवारी अलग से चर्चा करने के लिये अड़े रहे.
पटवारियों द्वारा बीपीएल पात्रता पर्ची के सत्यापन कार्य हेतु सीधे तौर पर बैठक का बहिष्कार करना प्रशासन से टकराव के रूप में देखा जा रहा है. पटवारियों ने प्रशासन से निपटने के लिये भू अभिलेख आयुक्त के आदेश को अपना हथियार बनाया है. गौरतलब है कि दतिया जिले में लगभग एक लाख बीपीएल के राशन कार्ड है और राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन के तहत जिला प्रशासन पात्रता पर्ची का सत्यापन कराना है.