दतिया। अनलॉक के बाद मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने दुकानदारों को गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी.
अनलॉक का जायजा लेने निकले अधिकारी
जिले में मंगलवार को अनलॉक होते ही शहर का जायजा लेने निकले प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और मास्क लगाने की समझाइश दी. दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे गोले बनाने का आदेश भी दिया. दुकानदारों को समझाया गया कि काउंटर पर रस्सी बांधकर सीमा तय करें. ग्राहकों को मास्क लगाने के बाद ही सामान बचे.
Shahdol Unlock: एक जून से खुलेंगी ये सभी दुकानें
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की दी नसीहत
अधिकारियों ने दुकानों से कहा कि ग्राहकों को अंदर ना बैठाए. दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना करें. बाजार में बिना मास्क और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई. कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई. इस दौरान एसडीएम अशोक चौहान, तहसीलदार नितेश भागर्व, नायब तहसीलदार मयंक तिवारी , नायब तहसीलदार राधा वल्लभ धाकड़ ,सुनील वर्मा, शालिनी भार्गव ,मोहिनी साहू ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बाजार का जायजा लिया.लोगों से अपील की बिना माक्स के घरों से बाहर नहीं निकले और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें.