ETV Bharat / state

झलकारी बाई की जयंती समारोह में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा, सीवर लाइन निर्माण कार्य का किया लोकार्पण - Narottam Mishra

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने झलकारी बाई के 190वीं जयंती पर बुंदेला कालोनी में अमृत योजना से 850 मीटर की सीसी रोड एवं 86 लाख के सीवर लाइन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.

Narottam Mishra, Home Minister
नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:49 PM IST

दतिया। झलकारी बाई के 190वीं जयंती समारोह में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के बुंदेला कालोनी में अमृत योजना से 850 मीटर की सीसी रोड एवं 86 लाख के सीवर लाइन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने कोली समाज के सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल लिए पांच लाख रुपये की राशि दो किश्तों में देने की घोषणा की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोली समाज के लोग आपस में भी धन संग्रह करें. जिससे समाज के हित का कार्य हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.एल.लुहारिया रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने की. इस अवसर पर मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया. इस मौके पर सीएमओ एके दुबे ने मंत्री का एवं कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओ एवं पार्षदों का स्वागत किया. वार्ड नंबर 33 की पार्षद सेवंती भगत ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने सीतासागर की सफाई करवाने की मांग रखी. साथ ही रतन होटल के पास रानी लक्ष्मीबाई का स्टेचू लगवाने और पुलिया मरम्मत की मांग भी रखी.

Narottam Mishra, Home Minister
नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

कार्यक्रम में कोली समाज की ओर से राजेन्द्र पटवा, बंसीलाल, आनंद पटवा कमलेश कोरी रामसेवक पटवा बी.आर शाकय, केशव वर्मा ने मंत्री का स्वागत किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया रही, कार्यक्रम में अमर दीप कंसोरिया, भगवानदास पटवा पूर्व मंडी अध्यक्ष, डॉ एस एन शाक्य सिविल सर्जन,मीरा सूत्रकार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कोरी समाज आदि का कोरी समाज की ओर से सम्मान किया गया.

दतिया। झलकारी बाई के 190वीं जयंती समारोह में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के बुंदेला कालोनी में अमृत योजना से 850 मीटर की सीसी रोड एवं 86 लाख के सीवर लाइन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने कोली समाज के सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल लिए पांच लाख रुपये की राशि दो किश्तों में देने की घोषणा की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोली समाज के लोग आपस में भी धन संग्रह करें. जिससे समाज के हित का कार्य हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.एल.लुहारिया रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने की. इस अवसर पर मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया. इस मौके पर सीएमओ एके दुबे ने मंत्री का एवं कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओ एवं पार्षदों का स्वागत किया. वार्ड नंबर 33 की पार्षद सेवंती भगत ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने सीतासागर की सफाई करवाने की मांग रखी. साथ ही रतन होटल के पास रानी लक्ष्मीबाई का स्टेचू लगवाने और पुलिया मरम्मत की मांग भी रखी.

Narottam Mishra, Home Minister
नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री

कार्यक्रम में कोली समाज की ओर से राजेन्द्र पटवा, बंसीलाल, आनंद पटवा कमलेश कोरी रामसेवक पटवा बी.आर शाकय, केशव वर्मा ने मंत्री का स्वागत किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया रही, कार्यक्रम में अमर दीप कंसोरिया, भगवानदास पटवा पूर्व मंडी अध्यक्ष, डॉ एस एन शाक्य सिविल सर्जन,मीरा सूत्रकार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कोरी समाज आदि का कोरी समाज की ओर से सम्मान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.