दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से जम्मू रवाना हुए. नरोत्तम मिश्रा के साथ माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए तकरीबन 700 देवी भक्त भी रवाना हुए. उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष होली के मौके पर गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाते हैं. इस मर्तबा गृह मंत्री के साथ माता वैष्णो देवी की इस यात्रा में काफी संख्या में देवी भक्त और पार्टी कार्यकर्ता रवाना हुए. रविवार देर रात तकरीबन 12 बजे मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस मौके पर देवी भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने जयकारे भी लगाए और गृह मंत्री के साथ ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
कार्यकर्ताओं से खुलकर की बातचीत : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वैष्णो देवी यात्रा पर निकले हैं. गृह मंत्री ने दतिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना और यात्रा प्रारंभ कर दी. सुबह भी गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं की सीटों पर जाकर उनसे बातचीत की. वैसे तो गृहमंत्री प्रतिवर्ष यात्रा पर जाते हैं और कार्यकर्ता भी उनके साथ जाते हैं. लेकिन इस बार चुनावी वर्ष में लगभग सात सौ कार्यकर्ता मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए हैं. गृह मंत्री की इस यात्रा की पूरे शहर में जमकर चर्चा हो रही है. गृह मंत्री के साथ प्रत्येक गांव से कार्यकर्ता मां वैष्णो देवी की यात्रा पर गए हैं.
Must Read : ये खबरें भी पढ़ें... |
चुनाव नजदीक इसलिए यात्री बढ़े : गृह मंत्री की इस यात्रा को लोग चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं. बता दे कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रति वर्ष होली पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं. इस बार चुनावी साल होने के कारण कार्यकर्ताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है. गृह मंत्री ट्रेन में ही कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते नजर आए. सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठने इससे अच्छा समय शायद गृह मंत्री के पास दूसरा हो ही नहीं सकता. गृह मंत्री की तमाम व्यस्तता भरी जिंदगी में यह कार्यकर्ताओं के साथ सुहाने पल दिखाई दे रहे हैं. इस यात्रा में कार्यकर्ता अपने मन की बात गृह मंत्री को बता देता है. वहीं गृहमंत्री भी उसकी बात को बड़े आराम से सुनते हैं.