दतिया। जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो किसी ने उनका कहना नहीं सुना. पूरा परिवार रात्रि में थाना परिसर में ही बैठा रहा. सुबह होते ही पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. जब किसी ने उनका कहना नहीं सुना तो परिवार के लोगों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. गनीमत यह रही की समय रहते पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी लग गई. पुलिस ने उनके हाथों से पेट्रोल की बोतल छीनी और फिर उन्हें समझाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना प्रभारी बड़ौनी एवं सीएमओ ने अपनी मर्जी से उसकी बाउंड्रीवाल तोड़ी है.
Bhopal Police की तत्परता से बची युवक की जान, खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने वाला था युवक
जांच कराने का भरोसा दिया : इस मामले को लेकर एसडीओपी दीपक नायक ने जांच की बात कहते हुए आवेदन ले लिया है. इस पूरे मामले में जब कलेक्टर दतिया संजय कुमार से बात की गई तो उनका कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में है. मैंने सीएमओ से इस संदर्भ में समस्त दस्तावेज लाने को कहा है. मामले की जांच करेंगे यदि सीएमओ दोषी होगा तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.