दतिया। इंदरगढ़ लांच थाना पुलिस ने 2 किलो गांजा सहित महिला और उसके दामाद को गिरफ्तार किया है. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह आए दिन नए तरीके अपनाकर तस्करी करते हैं. तस्कर गिरोह अब महिलाओं को भी तस्करी के काम में उतार रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, लांच थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला और उसके दमाद को गांजा तस्करी करते रंगे हाथ चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मुन्नीबाई शर्मा और उसके दमाद जागेश बागोरिया जो ग्वालियर के रहने वाले हैं, उनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए के लगभग बतायी जा रही है. इस संबंध में लांच थाना प्रभारी भान सिंह सिसोदिया ने बताया कि गांजे की तस्करी में लिप्त महिला और उसके दामाद को 2 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि इंदरगढ़ से एक महिला और पुरुष एक बाइक से गांजा लेकर इधर-उधर आ जा रहे थे, इस पर जब थाने के सामने चेकिंग की गई तो महिला के पास रखे एक बैग में गांजा मिला, तौल करने पर 2 किलो गांजा निकला. इस पर दोनों आरोपियों को मादक पदार्थ बिक्री अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.