दतिया प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी हैं, वहीं सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा भी किया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को प्रदेश का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गृह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने भांडेर विधानसभा क्षेत्र के सदका गांव में एक रपटा का लोकार्पण किया. इस रपटा की लागत दो करोड़ रूपए है. साथ ही हितग्राहियों को सहायता राशि भी वितरित की गई. इसके बाद वे वकीलो के संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
बीते दिन सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ईदगाह मोहल्ले में 10 लाख रुपए की लागत में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. इससे सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सहूलियत होगी. इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.