दतिया। दो दिवसीय प्रवास पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ व शनि मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इस दौरान होमगार्ड सैनिको ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी.
वार्ड क्रमांक 33 में सीसी सड़क और नाली निर्माण का भूमी पूजन कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हमारे सारे विकास के कार्य रोक दिए गए थे, जिसमे फाइव स्टार होटल का कार्य, रिंग रोड का निर्माण का कार्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दतिया को नगर पालिका बनाने में तमाम अड़चन डाली. लेकिन अब हमारी सरकार है तो विकास कार्यो की कमी नहीं होने पाएगी.
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 86 लाख की लागत से बनने वाली अमृत योजना के अंतर्गत सीवर लाइन, बुंदेला कॉलोनी में मुख्य सीसी रोड का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनता से किए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. इसके अलावा क्षेत्र में जहां सड़कें नहीं हैं. वहां सड़कें बनवाई जाएंगी.
क्या है होमगार्ड सैनिकों की समस्या
होमगार्ड सैनिक, एमपी होमगार्ड सैनिक नियम 2016 निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. होमगार्ड सैनिकों का कहना है कि सरकार एक फरवरी से एक नया आदेश लागू करने जा रही है. इसमें उनको सिर्फ 10 महीने काम मिलेगा और 2 महीने घर बैठना होगा. होमगार्ड के जवान सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. वो सालभर नियमित नौकरी और पुलिस की तरह तनख्वाह की मांग कर रहे हैं.