दतिया। अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया. और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के दतिया वृत्त कार्यालय एवं आवासीय निवास कॉन्फ्रेंस हॉल का भूमि पूजन भी किया. दतिया प्रवास के दौरान नरोत्तम मिश्रा दतिया विकासखंड के ग्राम खमैरा पहुंचे. जहां ग्रामवासियों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.
उन्होंने 12.85 लाख की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया. साथ ही दो करोड़ पचास लाख की लागत से बनने जा रहे मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के दतिया वृत्त कार्यालय एवं आवासीय निवास और कॉन्फ्रेंस हॉल का भूमि पूजन भी किया. जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बधाई दी और क्षेत्रीय जनता को भी शुभकामनाएं दीं.
नरोत्तम मिश्रा ने शहरी जल आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक भी की, उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शहर में नियमित जल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन करने पर नगरपालिका अधिकारी और अन्य स्टाफ को बधाई दी. साथ ही कहा कि इसी प्रकार से दतिया नगर में हर समय नियमित जल आपूर्ति करते रहें. दतिया में किसी भी प्रकार की आम नागरिकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
इस मौके पर कलेक्टर रोहित सिंह, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, दतिया एसडीएम अशोक सिंह चौहान, नगर पालिका सीएमओ अनिल दुबे, दतिया शहर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर रोहित सिंह से जल आपूर्ति की व्ययवस्था के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने शहर के पार्षदों, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दतिया, जलापूर्ति से जुड़े ठेकेदार और अधीक्षक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से भी चर्चा की. उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी दतिया को निर्देश दिए कि नगर में कहीं भी जालपूर्ति में व्यवधान ना आने दिया जाए