दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करन सागर निशादराज धाम पर स्थित 10 लाख की लागत से सांसद विकास निधि योजना के तहत बनकर तैयार मांझी समाज के सामुदायिक भवन का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया और समाज को भवन की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने भगवान निषदराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह समाज अपने ईश्वर में बड़ी आस्था रखता है. उसी का निर्वाहन करते हुए इस समाज का महत्वपूर्ण स्थान है.
उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि इस सामुदायिक भवन के आंगन में पीपल व बरगद का पेड़ अनिवार्य रूप से लगायें जिससे बड़ा होकर वह छायादार पेड़ और लोगों को छाया दे सके. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस समाज के लोगों के सहयोग के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा और यदि आपके समाज के किसी भी व्यक्ति को प्रदेश भर में कहीं भी कोई असुविधा महसूस होती है या परेशानी आती है तत्काल मुझे बताएं.
उन्होंने यह भी कहा कि इस सामुदायिक भवन में एक बड़ा आंगन भी होना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की शादी आराम हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि इस सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल भी तैयार हो जाए. साथ ही समाज के लोगों का स्तर हर क्षेत्र में ऊंचा उठ सके. कार्यक्रम के दौरान मांझी समाज के लोगों ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का स्मृति चिन्ह, शॉल और श्रीफल से सम्मान किया. इस कार्यक्रम में दतिया के अलावा डबरा, भांडेर, सेवढ़ा व अन्य स्थानों से समाज के लोग एकत्र हुए थे कार्यक्रम मे मांझी समाज और भाजपा युवा मोर्चा एव अन्यजन उपस्थित रहे.