दतिया। पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साथा है. उन्होंने कहा 'जब से प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया आए हैं, तभी से कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी आंख की किरकिरी बने हुए हैं. समय-समय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं मेरे और परिवार के विरुद्ध षड्यंत्र कर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं. जिसके पीछे मुख्य कारण मेरे द्वारा मंत्री से मिश्रा के खिलाफ न्यायालय में दर्ज की गई पेड न्यूज और फॉल्स एविडेंस केस में समझौता करना है.'
पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने आगे कहा कि डबरा, भांडेर और करैरा उप-चुनाव में हार के डर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनको वहां प्रचार कार्य ना करने देने के प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक भारती ने कहा 'गृह मंत्री द्वारा ऋतुराज यादव नाम के ठेकेदार जो कि शत्रुघन यादव का भाई है. उसके छात्रावास भवन निर्माण की लगभग 70 लाख रुपए की राशि शासन से भुगतान होने पर रुकवा दिए गए हैं. साथ ही उसके ऊपर दबाव बनाया गया कि मेरे व मेरे परिवार के विरुद्ध थाने में झूठा मामला दर्ज कराए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव मुरारी लाल गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरुदेव चरण गुप्ता और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.