दतिया। मंत्री जीतू पटवारी दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने मां पीतांबरा पीठ पहुंच कर विशेष पूजा- अर्चना की. इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी के साथ मंत्री गोविंद सिंह भी मौजूद रहे.
सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जीतू पटवारी और गोविंद सिंह दतिया हवाई पट्टी पर उतरे. हवाई पट्टी पर कलेक्टर रोहित सिंह ने मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर आगवानी की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इसके पश्चात दोनों मंत्री पीताम्बरा पीठ मंदिर पहुंचे. मन्दिर में पूजा अर्चना कर मां बगुलामुखी के दर्शन लाभ लिए और महाभारत कालीन वनखण्डेश्वर महादेव की जल अर्पित कर पूजा- अर्चना की. इस दौरान जब जीतू पटवारी से सिंधिया के बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.