ETV Bharat / state

दो लाख से अधिक का गांजा सहित पांच तस्कर गिरफ्तार - थाना थरेट पुलिस ने दो लाख दस हजार का गांजा पकड़ा

दतिया के सेवड़ा अनुभाग के थाना थरेट पुलिस एवं थाना प्रभारी शशांक शुक्ला द्वारा गठित टीम ने सेंथरी नहर पुलिया के पास एक कार से दो लाख से अधिक का गांजा बरामद किया है.

Five smugglers including hemp of more than two lakhs arrested in Datia district
दो लाख से अधिक का गांजा सहित पांच तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:22 AM IST

दतिया: सेवड़ा में थाना थरेट पुलिस ने दो लाख दस हजार कीमत का 22 किलो गांजा और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत दतिया के सेवड़ा अनुभाग के थाना थरेट पुलिस एवं थाना प्रभारी शशांक शुक्ला द्वारा गठित टीम ने सेंथरी नहर पुलिया के पास एक कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है.

थाना प्रभारी थरेट शशांक शुक्ला टीम के साथ सेंथरी नहर की पुलिया पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो एक कार आती दिखी, जिसे रोका तो पुलिस को आता देखा तो कार सवार हडबड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे. भागने का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों को घेराबंदी कर रोका गया और कार की तलाशी ली गई. तलाशी में कार की पिछली डिग्गी में एक बोरे में गांजा कुल वजनी 22 किलो बरामद किया गया.

पकड़े गए आरोपियों में दीपक शिवहरे पुत्र कैलाश चन्द्र शिवहरे नि.पिछोर तिराहा डबरा ग्वालियर, शिवप्रताप सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह नि.साकिन थाना समथर झांसी, बालेन्द्र पुत्र रामवीर सिंह घुरैया नि.पारसेन थाना बिजौली ग्वालियर, दीपू पुत्र रामबरन गुर्जर नि.पारसेन बिजौली ग्वालियर, मंजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह गुर्जर नि.कोतवाली संतर मुरार ग्वालियर से पूछताछ के दौरान गांजे के संम्बंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश न करने पर गांजा अवैध रुप से रखने व बेचने के तहत कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

जब्त गांजे की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए है, पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सेवड़ा पहुंचाया जाता है, जिसे लेकर विछोदना इंदरगढ़ के रास्ते सेंथरी नहर पुलिया होते हुए सेवडा से भिंड बेचने जा रहे थे. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थरेट शशांक शुक्ला, थाना प्रभारी चिरूला गिरीश शर्मा, थाना प्रभारी पण्डोखर यादवेन्द्र गुर्जर एवं सायबर सैल प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही.

दतिया: सेवड़ा में थाना थरेट पुलिस ने दो लाख दस हजार कीमत का 22 किलो गांजा और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के खिलाफ अभियान के तहत दतिया के सेवड़ा अनुभाग के थाना थरेट पुलिस एवं थाना प्रभारी शशांक शुक्ला द्वारा गठित टीम ने सेंथरी नहर पुलिया के पास एक कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है.

थाना प्रभारी थरेट शशांक शुक्ला टीम के साथ सेंथरी नहर की पुलिया पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो एक कार आती दिखी, जिसे रोका तो पुलिस को आता देखा तो कार सवार हडबड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे. भागने का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों को घेराबंदी कर रोका गया और कार की तलाशी ली गई. तलाशी में कार की पिछली डिग्गी में एक बोरे में गांजा कुल वजनी 22 किलो बरामद किया गया.

पकड़े गए आरोपियों में दीपक शिवहरे पुत्र कैलाश चन्द्र शिवहरे नि.पिछोर तिराहा डबरा ग्वालियर, शिवप्रताप सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह नि.साकिन थाना समथर झांसी, बालेन्द्र पुत्र रामवीर सिंह घुरैया नि.पारसेन थाना बिजौली ग्वालियर, दीपू पुत्र रामबरन गुर्जर नि.पारसेन बिजौली ग्वालियर, मंजीत सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह गुर्जर नि.कोतवाली संतर मुरार ग्वालियर से पूछताछ के दौरान गांजे के संम्बंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश न करने पर गांजा अवैध रुप से रखने व बेचने के तहत कार को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

जब्त गांजे की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए है, पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सेवड़ा पहुंचाया जाता है, जिसे लेकर विछोदना इंदरगढ़ के रास्ते सेंथरी नहर पुलिया होते हुए सेवडा से भिंड बेचने जा रहे थे. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थरेट शशांक शुक्ला, थाना प्रभारी चिरूला गिरीश शर्मा, थाना प्रभारी पण्डोखर यादवेन्द्र गुर्जर एवं सायबर सैल प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.