ETV Bharat / state

खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा किसान - datia Farmer wandering Administrative office

दतिया का किसान कैलाश अपने आपको जिंदा बताने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. प्रशासन की गलतियों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जिस कारण उसे सरकारी योजनाओं का पायदा नहीं मिल रही है.

Farmer prove themselves alive in datia
दर-दर भटक रहा किसान
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 9:11 PM IST

दतिया। शहर का किसान कैलाश अपने आपको जिंदा बताने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. प्रशासन की गलतियों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जिस कारण उसे सरकारी योजनाओं का पायदा नहीं मिल रही है. इसी की शिकायत लेकर आज कैलाश कलेक्ट्रेट में चल रही जन सुनवाई पहुंचा.

दर-दर भटक रहा किसान

कैलाश दांगी निवासी ग्राम सिंधबारी किसान जिसके खाते में मोदी सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि आती है जो कि 3 बार उसके खाते में राशि आ चुकी है लेकिन जैसे ही चौथी राशि आनी थी उसके पहले ही कैलाश को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है.

Farmer prove themselves alive in datia
किसान का आवेदन

अब कैलाश अपने आपको कागजों को लेकर अपने आप को जीवंत बताते हुए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. कभी वह तहसीलदार की चौखट पर एड़ियां रगड़ता है तो कभी एसडीएम कार्यालय पर. पत्रकारों ने जब कलेक्टर संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना था यह मामला सामने आया है इसकी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दतिया। शहर का किसान कैलाश अपने आपको जिंदा बताने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. प्रशासन की गलतियों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जिस कारण उसे सरकारी योजनाओं का पायदा नहीं मिल रही है. इसी की शिकायत लेकर आज कैलाश कलेक्ट्रेट में चल रही जन सुनवाई पहुंचा.

दर-दर भटक रहा किसान

कैलाश दांगी निवासी ग्राम सिंधबारी किसान जिसके खाते में मोदी सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि आती है जो कि 3 बार उसके खाते में राशि आ चुकी है लेकिन जैसे ही चौथी राशि आनी थी उसके पहले ही कैलाश को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है.

Farmer prove themselves alive in datia
किसान का आवेदन

अब कैलाश अपने आपको कागजों को लेकर अपने आप को जीवंत बताते हुए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. कभी वह तहसीलदार की चौखट पर एड़ियां रगड़ता है तो कभी एसडीएम कार्यालय पर. पत्रकारों ने जब कलेक्टर संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना था यह मामला सामने आया है इसकी जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.