दतिया। मध्यप्रदेश में राजस्थान से कौए में बर्ड फ्लू फैलने के बाद जारी अलर्ट के बीच आज दतिया की नई हाउसिंग बोर्ड कुंज कालोनी में कौए की मौत हो गई. कौए मृत अवस्था में कालोनी में एक मकान के बाहर पेड़ के नीचे मृत मिले. लोगों ने प्रशासन व बेटनरी विभाग को सूचना दी.
सूचना पर आज दोपहर वेटनरी विभाग के डॉ बीके श्रीवास्तव और डॉ. रमा गर्ग ने तत्काल रेपिड एक्सन टीम गठित की एव तीन सदस्यों को पीपीई किट पहनाकर पूरी टीम घटनास्थल नई हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंची. वेटनरी विभाग की टीम ने कालोनी में मृत कौए के शव को सावधानी पूर्वक अपने कब्जे में लिया.
मौके पर पहुंची टीम ने कॉलोनी में अन्य जगह भी जांच पड़ताल की, वेटनरी टीम में डॉ बीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस कौए के शव को भौपाल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच के बाद ही पता चलेगा कौ की मौत कैसे हुई. मध्यप्रदेश में 170 कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है. 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. आज ही मुख्यमंत्री ने आपात बैठक ली है. कलेक्टर्स को बर्ड फ्लू से संबन्धित बचाव के लिए निर्देश दिए हैं.