दतिया। जिले ने कोरोना को हराने में सफलता हासिल कर ली है. इस सफलता का श्रेय कोरोना से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर्स को जाता है. आज हम घरों में सुरक्षित हैं तो कोरोना योद्धाओं की वजह से हैं. कोरोना योद्धाओं के रूप में डॉक्टर, नर्स और पुलिस वालों ने कोरोना महामारी से पूरी शिद्दत ओर ईमानदारी से मुकाबला किया है.
कोरोना वॉरियर्स की मेहनत की वजह से जिला आज ग्रीन जोन में है. पूरे जिले में आज तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिला है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित आंशिक राहत का फायदा लोगों को मिल रहा है. पूरे भारत में कोरोना को रोकने के लिए जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हुई, पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वॉरियर्स का रूप धारण कर पहले ही दिन से कोरोना जैसी घातक बीमारी से मुकाबला शुरू किया, जो आज भी जारी है. हम इस जीत को कोरोना वॉरियर्स की मेहनत और अथक प्रयास कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी.