ETV Bharat / state

दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, गृहमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

पिछले दिनों सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की गई युवती की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. वहीं अभी भी फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं. वहीं क्षेत्रीय विधायक नरोत्तम मिश्रा ने एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Datia police arrested 2 accused out of 4 of gang rape and murder
दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:02 AM IST

दतिया। विगत दिनों गोविंद गौशाला के पीछे मृत अवस्था मे एक युवती की अज्ञात अवस्था में पड़ी हुई लाश मिली थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी. जांच में सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की गई युवती की हत्या का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

जैसा कि जांच में पाया गया कि मृतिका के साथ हत्या के पहले चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है. वहीं फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

वही इस पूरी घटना पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस जघन्य हत्याकांड पर पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, शेष दो आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

डॉ. मिश्रा ने प्रकरण की शीघ्रता से जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद मुहैया कराने को कहा है. डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा, उन्होंने कहा है कि दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को कठोरतम सजा दिलवायी जायेगी.

डॉ. मिश्रा ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि वो दुःखी परिजनों के साथ हैं तथा उनकी वो हर सम्भव मदद करेंगे और प्रशासन को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को साढ़े 8 लाख रुपए की राहत राशि जल्द देने के निर्देश दिए हैं.

दतिया। विगत दिनों गोविंद गौशाला के पीछे मृत अवस्था मे एक युवती की अज्ञात अवस्था में पड़ी हुई लाश मिली थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी. जांच में सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की गई युवती की हत्या का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

जैसा कि जांच में पाया गया कि मृतिका के साथ हत्या के पहले चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है. वहीं फरार चल रहे अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

वही इस पूरी घटना पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस जघन्य हत्याकांड पर पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, शेष दो आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए.

डॉ. मिश्रा ने प्रकरण की शीघ्रता से जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को आवश्यक मदद मुहैया कराने को कहा है. डॉ. मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा, उन्होंने कहा है कि दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को कठोरतम सजा दिलवायी जायेगी.

डॉ. मिश्रा ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने कहा है कि वो दुःखी परिजनों के साथ हैं तथा उनकी वो हर सम्भव मदद करेंगे और प्रशासन को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को साढ़े 8 लाख रुपए की राहत राशि जल्द देने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.