दतिया। जिले में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. करण सागर तालाब स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में एक 8 साल के मासूम बच्चे के साथ हॉस्टल के केयरटेकर ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस के बाद हॉस्टल के सभी छात्र मिलकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छात्र को बेल्ट और लातों से पीटा: जानकारी के अनुसार, पाली नूर गांव निवासी आठ वर्षीय बालक नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है. हॉस्टल में केयरटेकर के रूप में कार्य कर रहे प्रवीण शर्मा उर्फ राजू ने रविवार दोपहर बालक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. बताया गया है कि छात्र हॉस्टल में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी किसी बात से नाराज होकर केयरटेकर ने उसकी पिटाई कर दी. अन्य छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्र को बेल्ट और लातों से पीटा गया है, जिससे बच्चे को काफी चोटें आईं हैं.
MP: रीवा में होमवर्क न करने पर टीचर ने दी सजा, बेरहमी से की छात्र की पिटाई, मां ने दर्ज कराई शिकायत
पहले भी पिटाई कर चुका है केयरटेकर: छात्र का दोष सिर्फ इतना था कि उसके पास पहनने के लिए अंत वस्त्र नहीं थे और उसके पिता उसके लिए वस्त्र लेकर आने वाले थे. छात्र नंगे बदन नहाने के लिए तैयार नहीं था, जब केयर टेकर ने उससे नहाने के लिया कहा तो उसने कहा उसके पास कपड़े नहीं हैं, उसके पिता उसके कपड़े लेकर आने वाले हैं तब वह नहाएगा, इसी बात को लेकर केयर टेकर भड़क गया और बच्चे की बेल्ट और लातों से पिटाई कर दी. अगर छात्रावास में रहने वाले छात्रों की मानें तो केयर टेकर राजू उनके साथ पूर्व में भी मारपीट कर चुका है. हालांकि अधिकारी इस मामले में जांच की बात कहते नजर आ रहे हैं.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई: वहीं छात्रावास अधीक्षक ने इसे केयरटेकर का दोष मानते हुए कहा कि ''छात्र के साथ हुई मारपीट की सूचना मिली है. केयर टेकर ने छात्र के साथ मारपीट की है, मुझे टीआई साहब ने फोन पर बताया था''. वहीं समाजसेवी एवं पेशे से वकील प्रीतम मित्रा का कहना है कि ''बच्चों के साथ छात्रावास में घटी घटना बेहद निंदनीय है, ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए''. इधर डीपीसी राजेश पैकरा का कहना है कि ''घटना की जानकारी मिली है, मैं जांच करने के लिए यहां आया हूं, जांच के बाद कार्रवाई करूंगा''.