ETV Bharat / state

'चाय' से ज्यादा गरम केतली, MP गृह मंत्री बोले-आज नहीं तो कल जीतेंगे सबका दिल

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सुप्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे. भगवान बन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. इसके पश्चात गृहमंत्री एक कैफे के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने केतली हाथों में लेकर लोगों को चाय बांटी. गृहमंत्री का यह अंदाज लोगों को बेहद भा रहा है. उनके इस अंदाज की चर्चा जगह-जगह सुनाई दे रही है.

narottam mishra seen distributing tea
चाय बांटते नजर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 11:17 AM IST

दतिया। राजनीति के गणित में माहिर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. गृह एवं जेल मंत्री जनता की नब्ज टटोलते हुए नजर आ रहे हैं. मकर संक्रांति पर्व पर गृहमंत्री ने मां पीतांबरा के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की. गृहमंत्री एक कैफे के उद्घाटन के दौरान हाथ में चाय की केतली लेकर उपस्थित लोगों को चाय पिलाते हुए भी नजर आए. ''डॉ.नरोतम मिश्रा ने कहा कि हम राजनीति करते हैं आपका दिल जितने के लिए और विकास के लिए. कांग्रेस बस हमें गाली देने के लिए राजनीति करती है''.

narottam mishra seen distributing tea
केतली से चाय बांटते नजर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

आज नहीं तो कल हम सबका दिल जीत ही लेंगे: नरोत्तम मिश्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे, उन्होंने ग्राम घुँघसी से हिडोरा मुख्य सड़क मार्ग का भूमि पूजन करते हुए अपने उस कर्मपथ को कविता के माध्यम से साझा किया. उन्होंने कहा ''आज नहीं तो कल हम सबका दिल जीत ही लेंगे''. इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया और ग्रामीणों से अपील की कि वह इनकी बरगलाने वाली बातों में ना आकर विकास कार्यों को महत्व दें. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने 11 करोड़ रुपए की लागत राशि से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया है.

ग्वालियर में DNA लैब का शुभारंभ, कांग्रेस की आंधी पर गृहमंत्री का तंज, MP में लोकसभा जैसी हो जाएगी कांग्रेस की हालत

कांग्रेस से रहें सावधान: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की. मिश्रा इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ''जिन कांग्रेस पार्टी के लोगों को आप 70 सालों से चुनाव जिताते आ रहे हो, उन्होंने पिछली बार भी सरकार बनने से पहले कर्ज माफ करने कि घोषणा की थी, मगर कर्ज माफ नहीं कर पाए, मुख्यमंत्री बदलने की बात भी कहीं थी. अब फिर वही बात करेंगे सरकार बदल गई थी इसलिए नहीं कर पाए इस बार कर देंगे''. नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव के समय में कांग्रेस के लोगों द्वारा जनता को बरगलाने वाले बयानों को भी मंच से साझा किया. चुनाव के वक्त कांग्रेस के लोग जनता से किस तरह की बातें करते हैं और अपना राजनीतिक गणित बिठाते हैं उसको उन्होंने उजागर किया.

दतिया। राजनीति के गणित में माहिर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. गृह एवं जेल मंत्री जनता की नब्ज टटोलते हुए नजर आ रहे हैं. मकर संक्रांति पर्व पर गृहमंत्री ने मां पीतांबरा के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की. गृहमंत्री एक कैफे के उद्घाटन के दौरान हाथ में चाय की केतली लेकर उपस्थित लोगों को चाय पिलाते हुए भी नजर आए. ''डॉ.नरोतम मिश्रा ने कहा कि हम राजनीति करते हैं आपका दिल जितने के लिए और विकास के लिए. कांग्रेस बस हमें गाली देने के लिए राजनीति करती है''.

narottam mishra seen distributing tea
केतली से चाय बांटते नजर आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

आज नहीं तो कल हम सबका दिल जीत ही लेंगे: नरोत्तम मिश्रा अपने तीन दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे, उन्होंने ग्राम घुँघसी से हिडोरा मुख्य सड़क मार्ग का भूमि पूजन करते हुए अपने उस कर्मपथ को कविता के माध्यम से साझा किया. उन्होंने कहा ''आज नहीं तो कल हम सबका दिल जीत ही लेंगे''. इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया और ग्रामीणों से अपील की कि वह इनकी बरगलाने वाली बातों में ना आकर विकास कार्यों को महत्व दें. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने 11 करोड़ रुपए की लागत राशि से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया है.

ग्वालियर में DNA लैब का शुभारंभ, कांग्रेस की आंधी पर गृहमंत्री का तंज, MP में लोकसभा जैसी हो जाएगी कांग्रेस की हालत

कांग्रेस से रहें सावधान: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की. मिश्रा इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ''जिन कांग्रेस पार्टी के लोगों को आप 70 सालों से चुनाव जिताते आ रहे हो, उन्होंने पिछली बार भी सरकार बनने से पहले कर्ज माफ करने कि घोषणा की थी, मगर कर्ज माफ नहीं कर पाए, मुख्यमंत्री बदलने की बात भी कहीं थी. अब फिर वही बात करेंगे सरकार बदल गई थी इसलिए नहीं कर पाए इस बार कर देंगे''. नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव के समय में कांग्रेस के लोगों द्वारा जनता को बरगलाने वाले बयानों को भी मंच से साझा किया. चुनाव के वक्त कांग्रेस के लोग जनता से किस तरह की बातें करते हैं और अपना राजनीतिक गणित बिठाते हैं उसको उन्होंने उजागर किया.

Last Updated : Jan 15, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.