दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह के निर्देशन में पूरे जिले में धरपकड़ अभियान के चालाया जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस को एक फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.
सिविल लाइन पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी जयराज उर्फ सोनू को पकड़ा है. बतादें कि आरोपी सोनू चार शहर का नाका ग्वालियर का रहने वाला है जो कि पिछले 13 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. साथ ही पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे तीन हजार का इनामी आरोपी शिवम को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों पर पुलिस द्वारा इनाम घोषित है साथ ही दोनों पर हत्या लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.
नीमच में वारंटी बदमाश गिरफ्तार
वहीं नीमच जिले में हुए हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दरअसल बीती 10 मई को ग्राम किरपुरिया में छगन लाल का नाले से रेत के बंटवारे को लेकर आरोपी विष्णू से झगड़ा हुआ था. झगड़े में छगन लाल बंजारा को आरोपी विष्णु और तीन अन्य आरोपियों के द्वारा जान लेवा हमला किया गया था. जिसके बाद थाना मनासा आर्मस एक्ट सहित तमाम धाराओं में का मामला कायम किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
वहीं फरार आरोपियों में से एक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसको आज न्यायालय में पेश किया गया है. साथ ही एक और फरार आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.