ETV Bharat / state

दबंगों ने लाठी-डंडे और फरसे लेकर गांव में फैलाई दहशत, आरोपी गिरफ्तार

दो पक्षों द्वारा गांव में खुलेआम हथियार और डंडे लेकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना लांच
थाना लांच
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 2:29 PM IST

दतिया। दबंगों द्वारा एक होकर लाठी-डंडे फरसे से गांव में जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हथियार और डंडे लेकर गांव में फैलाई दहशत
दरअसल, ये मामला इंदरगढ़ तहसील के थाना लांच क्षेत्र के गांव कुलैथ का है. गांव में खुलेआम हथियार और डंडे लेकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई. मामले के बाद से अन्य समुदाय के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, जाटव समाज के लोगों द्वारा पाल समाज के लोगों को मारने की धमकी दी गई थी. धमकी के बाद जाटव समाज के लोगों द्वारा गांव में भय का माहौल बनाया गया. जिसके बाद से गांव के अन्य लोगों ने लांच थाने में मामले की सूचना दी.

चार करोड़ की धोखाधड़ी: गुपचुप बढ़ाए शेयर, केस दर्ज

आरोपी गिरफ्तार
वहीं मामले का वीडियो भी देखते ही देखते तेजी से वायरस होने लगा. वायरल वीडियो जब दतिया एसपी अमन सिंह राठौर के पास पहुंची, तो उन्होंने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. गांव में जुलूस निकालकर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने आरोपियों पर 151 की कार्रवाई कर तहसील कोर्ट में पेश किया. जहां, दहशत फैलाकर भय का वातावरण बनाने के जुर्म में आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

दतिया। दबंगों द्वारा एक होकर लाठी-डंडे फरसे से गांव में जुलूस निकालने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हथियार और डंडे लेकर गांव में फैलाई दहशत
दरअसल, ये मामला इंदरगढ़ तहसील के थाना लांच क्षेत्र के गांव कुलैथ का है. गांव में खुलेआम हथियार और डंडे लेकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई. मामले के बाद से अन्य समुदाय के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, जाटव समाज के लोगों द्वारा पाल समाज के लोगों को मारने की धमकी दी गई थी. धमकी के बाद जाटव समाज के लोगों द्वारा गांव में भय का माहौल बनाया गया. जिसके बाद से गांव के अन्य लोगों ने लांच थाने में मामले की सूचना दी.

चार करोड़ की धोखाधड़ी: गुपचुप बढ़ाए शेयर, केस दर्ज

आरोपी गिरफ्तार
वहीं मामले का वीडियो भी देखते ही देखते तेजी से वायरस होने लगा. वायरल वीडियो जब दतिया एसपी अमन सिंह राठौर के पास पहुंची, तो उन्होंने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. गांव में जुलूस निकालकर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने आरोपियों पर 151 की कार्रवाई कर तहसील कोर्ट में पेश किया. जहां, दहशत फैलाकर भय का वातावरण बनाने के जुर्म में आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.