दतिया। प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है, जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश अनुसार और एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमार कार्रवाई की.
संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 40 हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की. बता दें कंजर भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे थे जैसे ही पुलिस को देखा वैसे ही शराब माफिया भाग खड़े हुए. पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है, वहीं पुलिस ने मौके पर कुछ शराब बनाने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि तिलकधारी नेता आते थे और भांडेर चुनाव के लिए शराब बनवा रहे थे. महिलाओं ने कहा कि वह अगर उन्हें देखेंगी तो पहचान जाएंगी, वहीं पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त कर लिया है.
दूसरे मामले में भी कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, जहां सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा. पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर टॉलियां को सिविल लाइन थाना परिसर में सुरक्षित रखवा दिया गया है. वहीं बता दें जब से सिविल लाइन थाना पुलिस प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कमान संभाली है तब से अवैध रेत माफियाओं की नाक में नकेल कस रखी है .