दतिया । पूरे भारत में सिंगल प्लास्टिक यूज के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है. इसके बाद भी लोग पॉलीथिन छोड़ने का नाम नही रहे हैं, जिसके चलते जिला कलेक्टर को पॉलीथिन बंद कराने के लिए टीम गठित करनी पड़ी है. गठित टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी और पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना वसूला है.
गौरतलब है कि दतिया में पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह बन्द करने के लिए निर्देश जारी किया गया था. इस निर्देश के मुताबिक नगरपालिका द्वारा पूरे शहर में हिदायत दी गई थी. उसके बाबजूद भी दूकानदार पॉलीथिन का उपयोग कर रहे थे. इसके मद्देनजर कलेक्टर रोहित सिंह ने एक टीम गठित कर पॉलीथिन के उपयोग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
टीम ने करीब दस व्यापारियों की दुकानों पर कार्रवाई कर पॉलीथिन को जब्त किया और कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला.
बता दें कि दतिया में पॉलीथिन और स्वच्छता को लेकर काफी लंबे समय अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत तत्कालीन कलेक्टर बीएस जामोद ने की थी. इसके बाद नए कलेक्टर रोहित सिंह ने चार्ज संभालने के दो महीने बाद इस अभियान को गति दी है और सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पॉलीथिन मुक्त अभियान की जिम्मेदारी जिला पंचायत के ACEO धनंजय मिश्रा को दी गई है.