ETV Bharat / state

100 बरस से अधिक उम्र की हथिनी को सैर कराने निकला हाथियों का कुनबा, रोमांचित हो उठे पर्यटक - PANNA ELEPHANTS VIDEO

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का झुंड विचरण करते देखा गया. जिसमें 100 साल से अधिक उम्र की हथिनी वत्सला भी शामिल थी.

PANNA ELEPHANTS HERD
पर्यटकों ने रिकॉर्ड किया हाथियों का रोमांचित वीडियो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 5:37 PM IST

पन्ना: पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व में एक रोमांचित वीडियो रिकॉर्ड किया है. जिसमें 100 साल से अधिक उम्र की हथिनी अपने झुंड के साथ विचरण करते नजर आ रही है. हाथियों के झुंड में उनके कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो पर्यटकों को और भी आकर्षित कर रहे थे. इसका वीडियो सामने आने के बाद से इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

हिनौता गेट के पास रिकॉर्ड किया गया वीडियो

हिनौता गेट के रेंजर अजीत जाट बताते हैं कि "यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता गेट के हाथी कैंप का है. जो करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया जाता है. हाथियों को कुछ समय के लिए बांध के रखा जाता है और कुछ समय के लिए जंगल के हिनौता कैंप में विचरण के लिए छोड़ दिया जाता है. उसी समय का यह वीडियो है."

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का झुंड (ETV Bharat)

इस झुंड में छोटे-बड़े करीब 20 हाथी शामिल हैं, जो सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' के पीछे चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि वत्सला की उम्र 100 साल से भी अधिक हो चुकी है. उम्रदराज होने कारण अब उससे कोई काम भी नहीं लिया जाता है. वहीं, विगत महीने हथिनी केशकाली ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसे अपने बच्चे के साथ झुंड में देखा गया.

वत्सला का रखा जाता है विशेष ध्यान

बताया जाता है कि वत्सला दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित हथनी है. इसका विशेष ध्यान रखा जाता है और डॉक्टरों की निगरानी में डाइट प्लान तैयार कर खाना-पीना दिया जाता है. वत्सला को समय-समय पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं. वत्सला को आंखों से भी थोड़ा कम दिखाई देने लगा है. वहीं, उसका मूवमेंट हाथी कैंप हिनौता के आसपास ही रहता है.

पन्ना: पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व में एक रोमांचित वीडियो रिकॉर्ड किया है. जिसमें 100 साल से अधिक उम्र की हथिनी अपने झुंड के साथ विचरण करते नजर आ रही है. हाथियों के झुंड में उनके कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो पर्यटकों को और भी आकर्षित कर रहे थे. इसका वीडियो सामने आने के बाद से इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

हिनौता गेट के पास रिकॉर्ड किया गया वीडियो

हिनौता गेट के रेंजर अजीत जाट बताते हैं कि "यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता गेट के हाथी कैंप का है. जो करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया जाता है. हाथियों को कुछ समय के लिए बांध के रखा जाता है और कुछ समय के लिए जंगल के हिनौता कैंप में विचरण के लिए छोड़ दिया जाता है. उसी समय का यह वीडियो है."

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का झुंड (ETV Bharat)

इस झुंड में छोटे-बड़े करीब 20 हाथी शामिल हैं, जो सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' के पीछे चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि वत्सला की उम्र 100 साल से भी अधिक हो चुकी है. उम्रदराज होने कारण अब उससे कोई काम भी नहीं लिया जाता है. वहीं, विगत महीने हथिनी केशकाली ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसे अपने बच्चे के साथ झुंड में देखा गया.

वत्सला का रखा जाता है विशेष ध्यान

बताया जाता है कि वत्सला दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित हथनी है. इसका विशेष ध्यान रखा जाता है और डॉक्टरों की निगरानी में डाइट प्लान तैयार कर खाना-पीना दिया जाता है. वत्सला को समय-समय पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं. वत्सला को आंखों से भी थोड़ा कम दिखाई देने लगा है. वहीं, उसका मूवमेंट हाथी कैंप हिनौता के आसपास ही रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.