दतिया। लॉकडाउन के दौरान शहर में अब तक कि सबसे बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने तीन नबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही 60 हजार रुपए की शराब बरामद की गई है.
मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन के पास दिनारा रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर 9 लाख रुपए की शराब चुरा ले गए थे. जिसमें आबकारी विभाग द्वारा कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की गई थी. कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामकुमार विश्वकर्मा सहित तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 20 पेटी शराब जब्त की है.
लॉकडाउन में की गई शासकीय शराब की दुकान से चोरी के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. कोतवाली पुलिस बाकी आरोपियों और शराब की जांच कर रही है.