दतिया। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की, जो कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ किया. इस रैली में आरआई रवि कांत शुक्ला, ट्रैफिक प्रभारी होतम सिंह बघेल, समाजसेवी डॉ राजू त्यागी सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है
बाईक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर राजगढ़ चौराहा, मुडियन कुआं, टाउन हॉल, किला चौक, तिगेलिया से होते हुए पूरे शहर के मुख्य सड़कों से निकाली गई. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बाईक रैली के बाद जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह और इस बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए खासतौर से हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. साथ ही वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें और हेडफोन का इस्तेमाल वाहन पर कतई ना किया जाए. वाहनो पर नंबर प्लेट आवश्य लगवाए. इन सब बातों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर में बाइक रैली शुरू की गई.