दमोह। जिले में एक महिला स्व सहायता समूह को इस बार अनाज खरीदी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ग्रामीण अंचलों में बनने वाले इस अनाज खरीदी केंद्र की जिम्मेदारी एक स्व सहायता समूह को सौंपकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठा कदम उठाया गया है. और इतना ही नहीं 15 तारीख से लेकर यह महिलाएं लगातार इस काम में जुटी भी हुई हैं और शासन के निर्देशों का पालन कर अनाज खरीदी करा रही हैं.
पौड़ी मानगढ़ केंद्र के 8 गांव के 378 किसान पंजीकृत हैं. जहां पर 26500 क्विंटल गेहूं की खरीदी की अनुमानित आवक होनी है. शासन के द्वारा समूह को 15000 बोरा भी उपलब्ध कराए गए हैं. अभी तक इस केंद्र में 13 किसानों से 157 क्विंटल खरीदी भी की जा चुकी है. कुल मिलाकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया गया यह प्रयोग नायाब होने के साथ नवाचार भी कहा जा रहा है.