ETV Bharat / state

पहले पति ने महिला की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी - mahila ki kulhadi markar hatya

दमोह के जबेरा में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां मृतक महिला के पहले पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

महिला के पहले पति ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 12:58 PM IST

दमोह। जबेरा के तेजगढ़ थाना के माड़नखेड़ा में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना को महिला के पहले पति ने अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला के पहले पति ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

मृतिका के पति सुरेंद्र झारिया ने बताया उसकी शादी 6 महीने पहले हुई थी. मृतिका मधु की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले मधु की शादी मादनखेड़ा के ही श्रीपाल से चार साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन होने लगी और आए दिन झगड़े होने लगे, जिससे परेशान होकर मधु ने श्रीपाल को छोड़ दिया था. तभी से श्रीपाल मधु पर घात लगाए बैठा था, वह मौका मिलते ही मधु को खत्म कर देना चाहता था. सोमवार सुबह मधु बर्तन साफ करने के लिए घर के पीछे बाड़ी में गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे श्रीपाल ने मधु पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया.

हमले में घायल मधु के चीखने की अवाज सुनकर सुरेंद्र बाड़ी में पहुंचा, जहां मधु खून से लथपथ पड़ी थी. ग्रामीणों के मदद से उसे सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दमोह। जबेरा के तेजगढ़ थाना के माड़नखेड़ा में एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना को महिला के पहले पति ने अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं महिला को घायल अवस्था में सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला के पहले पति ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

मृतिका के पति सुरेंद्र झारिया ने बताया उसकी शादी 6 महीने पहले हुई थी. मृतिका मधु की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले मधु की शादी मादनखेड़ा के ही श्रीपाल से चार साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में अनबन होने लगी और आए दिन झगड़े होने लगे, जिससे परेशान होकर मधु ने श्रीपाल को छोड़ दिया था. तभी से श्रीपाल मधु पर घात लगाए बैठा था, वह मौका मिलते ही मधु को खत्म कर देना चाहता था. सोमवार सुबह मधु बर्तन साफ करने के लिए घर के पीछे बाड़ी में गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे श्रीपाल ने मधु पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और वहां से फरार हो गया.

हमले में घायल मधु के चीखने की अवाज सुनकर सुरेंद्र बाड़ी में पहुंचा, जहां मधु खून से लथपथ पड़ी थी. ग्रामीणों के मदद से उसे सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Intro:महिला के पहिले पति ने महिला की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

सीएचसी जबेरा लाते ही रास्ते मे महिला ने दम तोड़ा

दूसरे पति का आरोप-हत्यारा रखता था महिला से ईर्ष्या

जबेरा- तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम माड़नखेड़ा में आज सुबह एक महिला के पहले पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। महिला को मरणासन्न अवस्था मे माड़नखेड़ा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया जा रहा था ।जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार -तेजगढ़ थाना के ग्राम माड़नखेड़ा में सुरेंद्र झारिया अपनी पत्नी 22 वर्षीय मधु के साथ ग्राम माड़न खेड़ा में ही निवासरत है। अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके करता हैं ।आगे मृतका मधु के पति दूसरे पति सुरेंद्र झारिया ने बताया कि आज सुबह घर पर सो रहा था तभी उसकी पत्नी मधु ने उसे जगाने का प्रयास किया।कहा चाय बन गई है चाय पी लो और वह चाय के बर्तन धोने के लिए घर के पीछे बाड़ी में चली गई। तभी पहले से घात लगाकर बैठा उस का पहला पति श्रीपाल झारिया जैसे ही मधु बर्तन धो कर उठने लगी। उसने पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर दिया और भाग गया। कुल्हाड़ी का बार सिर्फ सिर पर किया उसने कुल्हाड़ी से दो-तीन बार किया। वही चिल्लाने की आवाज पत्नी मधु की आवाज सुनकर सुरेंद्र तत्काल उठा। मोहल्ले वाले भी मधु की आवाज सुनकर सभी ने मधु को उठाया और समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया जा रहा था ।जबेरा की बाईपास के पास मधु ने दम तोड़ दिया।मधु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र झारिया ने बताया कि मधु से उसकी उसकी शादी करीब 6 माह पूर्व हुई थी। इसके पहले मधु की शादी गांव मादनखेड़ा के श्रीपाल से तीन-चार साल पहले हुई थी। लेकिन दोनों में अनबन चल रही थी और मधु ने अपने पहले पति श्री पाल को छोड़ दिया था। शतभी से श्रीपाल मधु से ही ईर्ष्या रखने लगा।आगे सुरेंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है ।वह रोजगार की तलाश में बाहर आता जाता है और आज सुबह अचानक जब वह घर में सो रहा था ।तभी मधु के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी दौड़े देखा तो मधु खून में लथपथ पड़ी थी उसके सिर और गर्दन के पास से खून बह रहा था उसने देखा कि आरोपी पहला पति श्रीपाल कुल्हाड़ी लेकर भाग रहा हैBody:महिला के पहिले पति ने महिला की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

सीएचसी जबेरा लाते ही रास्ते मे महिला ने दम तोड़ा

दूसरे पति का आरोप-हत्यारा रखता था महिला से ईर्ष्या

जबेरा- तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम माड़नखेड़ा में आज सुबह एक महिला के पहले पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। महिला को मरणासन्न अवस्था मे माड़नखेड़ा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया जा रहा था ।जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार -तेजगढ़ थाना के ग्राम माड़नखेड़ा में सुरेंद्र झारिया अपनी पत्नी 22 वर्षीय मधु के साथ ग्राम माड़न खेड़ा में ही निवासरत है। अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके करता हैं ।आगे मृतका मधु के पति दूसरे पति सुरेंद्र झारिया ने बताया कि आज सुबह घर पर सो रहा था तभी उसकी पत्नी मधु ने उसे जगाने का प्रयास किया।कहा चाय बन गई है चाय पी लो और वह चाय के बर्तन धोने के लिए घर के पीछे बाड़ी में चली गई। तभी पहले से घात लगाकर बैठा उस का पहला पति श्रीपाल झारिया जैसे ही मधु बर्तन धो कर उठने लगी। उसने पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर दिया और भाग गया। कुल्हाड़ी का बार सिर्फ सिर पर किया उसने कुल्हाड़ी से दो-तीन बार किया। वही चिल्लाने की आवाज पत्नी मधु की आवाज सुनकर सुरेंद्र तत्काल उठा। मोहल्ले वाले भी मधु की आवाज सुनकर सभी ने मधु को उठाया और समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया जा रहा था ।जबेरा की बाईपास के पास मधु ने दम तोड़ दिया।मधु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र झारिया ने बताया कि मधु से उसकी उसकी शादी करीब 6 माह पूर्व हुई थी। इसके पहले मधु की शादी गांव मादनखेड़ा के श्रीपाल से तीन-चार साल पहले हुई थी। लेकिन दोनों में अनबन चल रही थी और मधु ने अपने पहले पति श्री पाल को छोड़ दिया था। शतभी से श्रीपाल मधु से ही ईर्ष्या रखने लगा।आगे सुरेंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है ।वह रोजगार की तलाश में बाहर आता जाता है और आज सुबह अचानक जब वह घर में सो रहा था ।तभी मधु के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी दौड़े देखा तो मधु खून में लथपथ पड़ी थी उसके सिर और गर्दन के पास से खून बह रहा था उसने देखा कि आरोपी पहला पति श्रीपाल कुल्हाड़ी लेकर भाग रहा हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.