ETV Bharat / state

पति की मौत के बाद पत्नी ने लगाई आग, मौके पर हुई मौत

एक महिला ने पति की मौत के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर.

damoh
दमोह
author img

By

Published : May 9, 2020, 7:09 PM IST

दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र में पति की मौत के बाद एक पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला सिंग्रामपुर चौकी के कंजई मानगढ़ का है. यहां रहने वाले राय परिवार में ये घटना हुई है. परिवार में तीन दिन पहले अज्ञात कारणों से मिथुन राय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

Wife commits suicide
पति की मौत के बाद पत्नी ने लगाई आग

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एसएस करपेटी ने बताया, यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया पीड़िता ने खुद को आग लगाई है. घटना सुबह 5 बजे की बाताई गई है. पति के दाहसंस्कार के बाद घर में नजदीकी रिश्तेदार भी रुके हुए थे.

मृतका की दो साल की बेटी है. मृतिका के भाई ने परिनजों को सूचना दी कि उसकी बहन ने घर में खुद को आग लगा दी. मृतिका रीना राय की दो साल की बच्ची मिस्टी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि उसके पिता प्रकाश राय ने बताया उनके दामाद की अचानक मौत हो गई थी, इसी सदमे के चलते उनकी बेटी ने जान दे दी.

मृतका के पिता ने बताया कि, पति-पत्नी दोनों अच्छे से रहते थे. कोई समस्या नहीं थी. लेकिन अचानक हुई इन घटनाओं से वे पूरी तरह टूट चुके हैं. वहीं मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र में पति की मौत के बाद एक पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला सिंग्रामपुर चौकी के कंजई मानगढ़ का है. यहां रहने वाले राय परिवार में ये घटना हुई है. परिवार में तीन दिन पहले अज्ञात कारणों से मिथुन राय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया.

Wife commits suicide
पति की मौत के बाद पत्नी ने लगाई आग

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी एसएस करपेटी ने बताया, यह घटना आश्चर्यचकित करने वाली है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया पीड़िता ने खुद को आग लगाई है. घटना सुबह 5 बजे की बाताई गई है. पति के दाहसंस्कार के बाद घर में नजदीकी रिश्तेदार भी रुके हुए थे.

मृतका की दो साल की बेटी है. मृतिका के भाई ने परिनजों को सूचना दी कि उसकी बहन ने घर में खुद को आग लगा दी. मृतिका रीना राय की दो साल की बच्ची मिस्टी का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि उसके पिता प्रकाश राय ने बताया उनके दामाद की अचानक मौत हो गई थी, इसी सदमे के चलते उनकी बेटी ने जान दे दी.

मृतका के पिता ने बताया कि, पति-पत्नी दोनों अच्छे से रहते थे. कोई समस्या नहीं थी. लेकिन अचानक हुई इन घटनाओं से वे पूरी तरह टूट चुके हैं. वहीं मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.