दमोह। नोहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला के साथ उसके ही परिजनों के द्वारा मारपीट की जा रही है. यह वीडियो करीब एक सप्ताह बाद वायरल हुआ बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो के बारे में नोहटा थाना पुलिस ने बताया कि यह वीडियो उनके थाना अंतर्गत ग्राम सिमरी का है, जिसमें एक साहू परिवार के बीच विवाद हो रहा है और इस विवाद में परिवार के लोग मकान के सामने ही एक बाड़े के लिए लड़ रहे हैं. इस मामले में जो महिला पिटती हुई दिखाई दे रही है. उसकी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे पक्ष से भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
मारपीट में एक महिला घायल बताई जा रही है, जिसके सिर और हाथ पर चोट के निशान दिख रहे हैं. पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि यह वीडियो एक सप्ताह पुराना है. मामला कुछ भी हो लेकिन पारिवारिक विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि किसी भी प्रकार से नहीं करता.