ETV Bharat / state

चोरों ने पोस्ट ऑफिस को बनाया निशाना, तीन लाख से ज्यादा रुपए पर हाथ साफ - पोस्ट ऑफिस में लाखों की चोरी

दमोह के पटेरा थाना में 20 अक्टूबर की रात चोरों ने उप डाकघर को निशाना बनाया और वहां से करीब तीन लाख 34 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft at sub post office
पोस्ट ऑफिस में चोरी
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 2:51 PM IST

दमोह। पटेरा थाना स्थित चोरों ने उप डाकघर को निशाना बनाया और वहां की तिजोरी से करीब तीन लाख 34 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए. पोस्ट ऑफिस के अधिकारी की शिकायत पर पटेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं लगातार हो रही चोरी की वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है.

पोस्ट ऑफिस में चोरी

पथरिया SDOP केपी उपाध्याय ने बताया कि पटेरा उप डाकघर के अधिकारी कमल सिंह ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी कि 20 अक्टूबर की रात चोरों ने डाक घर का ताला तोड़कर 3 लाख 34 हजार 562 रुपए कैश चोरी कर ले गए हैं. वहीं पुलिस ने चोरी के इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. SDOP केपी उपाध्याय का कहना है कि फिलहाल अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम जांच में जुटी हुई है. साथ ही आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झाबुआ गैंगरेप मामला: कोर्ट में पेशी के बाद 5 आरोपियों को भेजा गया जेल

जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में चोर शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की निष्क्रियता का नतीजा यह है कि शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं और चोर पुलिस को चकमा देकर बचते निकलते जा रहे हैं.

एक महीने में पांचवी चोरी की घटना

सितंबर के महीने से अब तक पटेरा थाना क्षेत्र की यह पांचवी चोरी की घटना है, जिसमें मंदिर सहित घरों के बाद अब शासकीय कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया है. पिछले दिनों सराफा व्यापारी के घर हुई चोरी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मौके पर पथरिया SDOP केपी उपाध्याय के साथ हिंडोरिया थाना प्रभारी सविता रजक, मगरोंन थाना पुलिस, FSL टीम डॉ. किरण भी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है.

दमोह। पटेरा थाना स्थित चोरों ने उप डाकघर को निशाना बनाया और वहां की तिजोरी से करीब तीन लाख 34 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए. पोस्ट ऑफिस के अधिकारी की शिकायत पर पटेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं लगातार हो रही चोरी की वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है.

पोस्ट ऑफिस में चोरी

पथरिया SDOP केपी उपाध्याय ने बताया कि पटेरा उप डाकघर के अधिकारी कमल सिंह ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी कि 20 अक्टूबर की रात चोरों ने डाक घर का ताला तोड़कर 3 लाख 34 हजार 562 रुपए कैश चोरी कर ले गए हैं. वहीं पुलिस ने चोरी के इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. SDOP केपी उपाध्याय का कहना है कि फिलहाल अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम जांच में जुटी हुई है. साथ ही आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झाबुआ गैंगरेप मामला: कोर्ट में पेशी के बाद 5 आरोपियों को भेजा गया जेल

जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में चोर शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की निष्क्रियता का नतीजा यह है कि शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं और चोर पुलिस को चकमा देकर बचते निकलते जा रहे हैं.

एक महीने में पांचवी चोरी की घटना

सितंबर के महीने से अब तक पटेरा थाना क्षेत्र की यह पांचवी चोरी की घटना है, जिसमें मंदिर सहित घरों के बाद अब शासकीय कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया है. पिछले दिनों सराफा व्यापारी के घर हुई चोरी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मौके पर पथरिया SDOP केपी उपाध्याय के साथ हिंडोरिया थाना प्रभारी सविता रजक, मगरोंन थाना पुलिस, FSL टीम डॉ. किरण भी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.