ETV Bharat / state

दमोह: एटीएम में ब्लास्ट कर बदमाशों ने लूटा कैश, पुलिस ने शुरू की जांच

दमोह के गैसाबाद थाना क्षेत्र के हिनोता गांव में लूटेरों ने स्टेट बैंक के एटीएम में ब्लास्ट करके कैश लूट लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
एटीएम में ब्लास्ट कर बदमाशों ने लूटा कैश, पुलिस ने शुरू की जांच
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:54 PM IST

दमोह। जिले के हटा के गैसाबाद थाना क्षेत्र के हिनोता गांव में स्टेट बैंक के एटीएम में ब्लास्ट कर कैश लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर गैसाबाद थाना पुलिस सहित दमोह पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान भी मौके पर पहुंचे हैं.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
दमोह में एटीएम में ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने एटीएम में ब्लास्ट किया और कैश लूटकर मौके से फरार हो गए. एटीएम से लूटी गई रकम की जानकारी फ़िलहाल स्पष्ट नही है. लोगों की माने तो तीन बदमाशों ने माउजर पिस्टल के दम पर दशहत फैलाते हुए एटीएम में भारी धमाके के साथ एटीएम में लूट की हैं.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
कैश लूट कर आरोपी हुए रफूचक्कर

घटना की गम्भीरता को देखते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने आसपास के सभी थानों की पुलिस को निर्देश देकर आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. जिले में एटीएम लूट की दूसरी वारदात सामने आने से दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. अब तक लूट के मामलों में पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही है.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
लूटेरों ने किया एटीएम में ब्लास्ट

दमोह। जिले के हटा के गैसाबाद थाना क्षेत्र के हिनोता गांव में स्टेट बैंक के एटीएम में ब्लास्ट कर कैश लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर गैसाबाद थाना पुलिस सहित दमोह पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान भी मौके पर पहुंचे हैं.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
दमोह में एटीएम में ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने एटीएम में ब्लास्ट किया और कैश लूटकर मौके से फरार हो गए. एटीएम से लूटी गई रकम की जानकारी फ़िलहाल स्पष्ट नही है. लोगों की माने तो तीन बदमाशों ने माउजर पिस्टल के दम पर दशहत फैलाते हुए एटीएम में भारी धमाके के साथ एटीएम में लूट की हैं.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
कैश लूट कर आरोपी हुए रफूचक्कर

घटना की गम्भीरता को देखते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने आसपास के सभी थानों की पुलिस को निर्देश देकर आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. जिले में एटीएम लूट की दूसरी वारदात सामने आने से दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. अब तक लूट के मामलों में पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही है.

The miscreants looted cash by blasting at the State Bank of India ATM in Damoh
लूटेरों ने किया एटीएम में ब्लास्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.