दमोह। कटनी से बीना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन के पहियों से अचानक धुआं निकलने लगा. दरअसल जब ट्रेन कटनी से चलकर बीना की ओर रवाना हुई तो असलाना स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई. एक डिब्बे के नीचे से धुआं निकलने लगा. पहले तो यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया. जब उस डिब्बे में बैठे यात्रियों का ध्यान धुएं की तरफ गया तो उन्होंने तुरंत फोन लगाकर दमोह रेलवे प्रशासन को जानकारी दी. इसके बाद लोको पायलट को संपर्क करके गाड़ी को रोका गया. जब रेल अधिकारियों ने ट्रेन के पहियों को देखा तो एक जगह ब्रेक के बुश पहिए से चिपक गए थे. उसी कारण धुआं निकल रहा था. यदि गाड़ी को समय पर नहीं रोका जाता तो उसमें से आग की लपटें निकल सकती थी.
MUST READ: एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें |
लाइफ लाइन का काम करती है कटनी-बीना मेमू ट्रेन: मेमू ट्रेन कटनी से बीना के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन काम के लिए इसी ट्रेन से जाते है. गाड़ी की मरम्मत करने के बाद रेल अधिकारियों ने यात्रियों को वापस ट्रेन में बैठने का अपील किया. ट्रेन को किसी तरह रिवर्स करके दमोह स्टेशन लाया गया था. रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने ब्रेक पट्टे को पहियों को अलग किया. पूरी गाड़ी की दोबारा से जांच की गई.जब वह पूरी तरह संतुष्ट हो गए तब उन्होंने गाड़ी को वापस बीना स्टेशन की ओर रवाना किया. इस काम में करीब 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ी. लेकिन एक अच्छी बात यह रही बड़ी घटना होने से बच गई.