ETV Bharat / state

जबेरा में 16 दिवसीय शांति विधान का आयोजन, भक्ति में डूबा जैन समाज - दमोह

दमोह जिले की जबेरा तहसील के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है.

shanti-vidhan-organized-in-jabera-damoh
सोलह दिवसीय शांतिविधान का आयोजन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:21 AM IST

दमोह। जबेरा के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज समापन किया जाएगा. ये आयोजन 25 जनवरी से शुरु हुआ था.

सोलह दिवसीय शांतिविधान का आयोजन

आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य श्री विद्यासागर के शिष्य मुनि श्री प्रबुद्ध सागर मौजूद रहे. इस दौरान अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजन सहित भजन और शाम को संगीतमय महाआरती में लोग लीन दिखे.

दमोह। जबेरा के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज समापन किया जाएगा. ये आयोजन 25 जनवरी से शुरु हुआ था.

सोलह दिवसीय शांतिविधान का आयोजन

आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य श्री विद्यासागर के शिष्य मुनि श्री प्रबुद्ध सागर मौजूद रहे. इस दौरान अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजन सहित भजन और शाम को संगीतमय महाआरती में लोग लीन दिखे.

Intro:जबेरा में सोलह दिवसीय शान्तिविधान का आयोजन

चौदहवे दिन भक्ति के रस में डूबे श्रद्धालु

जबेरा- विश्व वंदनीय जैन आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से परम धर्म प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री प्रबुध्द सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन 25 जनवरी से 09 फरवरी तक किया जा रहा है।जिससे नगर का वातावरण धर्ममय हो गया है ।मंदिर में प्रातः काल 7:00 बजे से श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा,सामूहिक पूजन के बाद ब्रह्मचारी नवीन भैया जबलपुर द्वारा श्री शांति विधान संगीतमय संपन्न कराया जा रहा है।इसमें जैन समाज के प्रत्येक परिवार द्वारा प्रतिदिन विधान में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया जा रहा है। वहीं शाम को जैन समाज द्वारा महा आरती का जलूस गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचकर महाआरती की जा रही है।रात्रिकालीन मंदिर प्रांगण में ब्रह्मचारी नवीन भैया जबलपुर द्वारा मांगलिक प्रवचन भी किए जा रहे हैं। जैन समाज इस विधान को लेकर काफी उत्साहित एवं आनंदित है।इसी क्रम में शुक्रवार को श्रीशान्तिनाथ विधान के चौदहवे दिवस संजय जैन सहायक यंत्री विघुत मण्डल दमोह परिवार के साथ नगर के चक्रेश,राकेश,मुकेश जैन बजाज परिवार,राजेन्द्र-सुरेंद्र जैन परिवार,शैलेन्द्र-मयंक जैन परिवार,अनिल-आदर्श सिंघई परिवार,सुधीर जैन सत्कार परिवार सहित ग्यारह परिवारों ने सयुक्त रूप से सामूहिक विधान किया।संगीतमय सुमधुर भजनों की धुन पर पुण्यार्जक परिवारों ने अर्घ चढ़ाए और भक्ति के रस में डूब भक्ति की।वही शाम को भी इन्ही ग्यारह पुण्यार्जक परिवारों ने जैन समाज के साथ श्रीजी की महाआरती कर पुण्य अर्जित किया।वही अंतिम दिवसों आज और कल रविवार को विधान में विशेष पूजन के साथ अन्य कार्यक्रम भी सम्पन्न होंगे।Body:जबेरा में सोलह दिवसीय शान्तिविधान का आयोजन

चौदहवे दिन भक्ति के रस में डूबे श्रद्धालु

जबेरा- विश्व वंदनीय जैन आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से परम धर्म प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री प्रबुध्द सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोलह दिवसीय शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन 25 जनवरी से 09 फरवरी तक किया जा रहा है।जिससे नगर का वातावरण धर्ममय हो गया है ।मंदिर में प्रातः काल 7:00 बजे से श्रीजी का अभिषेक,शांतिधारा,सामूहिक पूजन के बाद ब्रह्मचारी नवीन भैया जबलपुर द्वारा श्री शांति विधान संगीतमय संपन्न कराया जा रहा है।इसमें जैन समाज के प्रत्येक परिवार द्वारा प्रतिदिन विधान में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया जा रहा है। वहीं शाम को जैन समाज द्वारा महा आरती का जलूस गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचकर महाआरती की जा रही है।रात्रिकालीन मंदिर प्रांगण में ब्रह्मचारी नवीन भैया जबलपुर द्वारा मांगलिक प्रवचन भी किए जा रहे हैं। जैन समाज इस विधान को लेकर काफी उत्साहित एवं आनंदित है।इसी क्रम में शुक्रवार को श्रीशान्तिनाथ विधान के चौदहवे दिवस संजय जैन सहायक यंत्री विघुत मण्डल दमोह परिवार के साथ नगर के चक्रेश,राकेश,मुकेश जैन बजाज परिवार,राजेन्द्र-सुरेंद्र जैन परिवार,शैलेन्द्र-मयंक जैन परिवार,अनिल-आदर्श सिंघई परिवार,सुधीर जैन सत्कार परिवार सहित ग्यारह परिवारों ने सयुक्त रूप से सामूहिक विधान किया।संगीतमय सुमधुर भजनों की धुन पर पुण्यार्जक परिवारों ने अर्घ चढ़ाए और भक्ति के रस में डूब भक्ति की।वही शाम को भी इन्ही ग्यारह पुण्यार्जक परिवारों ने जैन समाज के साथ श्रीजी की महाआरती कर पुण्य अर्जित किया।वही अंतिम दिवसों आज और कल रविवार को विधान में विशेष पूजन के साथ अन्य कार्यक्रम भी सम्पन्न होंगे।Conclusion:
Last Updated : Feb 9, 2020, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.