दमोह। हिंदूओं की आस्था का केंद्र कुंडलपुर के रुकमणी माता मठ से चोरी हुई रुकमणी माता की मूर्ति 17 साल बाद वापस लाई गई. इस मौके पर शहवासियों मूर्ति का धूम धाम से स्वागत किया. मूर्ति को दमोह पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया था, जिसके बाद प्रतिमा को एएसआई के माध्यम से विदिशा जिले के ग्यारसपुर संग्रहालय में रखा गया था.
दमोह वासियों में खुशी है कि 17 साल के बाद ये प्रतिमा एक बार फिर अपने मूल जिले में पहुंच पाई है. मूर्ति को वापस लाने में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों की सराहना जिलेभर में हो रही है.
जिले के कुंडलपुर स्थित रुकमणी मठ में ये प्रतिमा सैकड़ों साल से स्थापित थी, साल 2002 में ये मूर्ति चोरी हो गई थी. दमोह वासियों का कहना है कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयासों से ये प्रतिमा 17 साल के बाद दमोह वापस आई है. फिलहाल ये प्रतिमा एएसआई के संग्रहालय में रखी गई है, जिसे आगामी दिनों में कुंडलपुर में स्थापित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एक समारोह के तहत पैदल यात्रा करते हुए कुंडलपुर तक ले जायेंगे.