ETV Bharat / state

दमोह: अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य, लोगों के लिए बन रहा मुसीबत का सबब - अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य

दमोह जिले में अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रही है. इसकी वजह से सड़क के किनारे बसे मकान धूल और मिट्टी की चपेट में आ रहे हैं.

Road construction work
सड़क निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बना
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 5:17 PM IST

दमोह। पथरिया नगर पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनाई जा रही है, जो रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले वाहनों के चलते सड़क के किनारे बसे मकान धूल और मिट्टी की चपेट में आ रहे हैं. इस धूल भरे माहौल की वजह से इन मकानों में रहने वाले लोगों को अब कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • इस तरह प्रभावित हो रहा व्यापार

धूल की वजह से व्यापारियों का बुरा हाल है. सड़क के नहीं बन पाने व्यापारी लगातार व्यापार में पिछड़ रहे हैं. कपड़ा व्यापारी प्रदीप साहू बताते हैं कि धूल के चलते उनकी दुकान में ग्राहक कम संख्या में आ रहे है.

  • आगे आए नगर के युवा

पथरिया नगर में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. युवाओं का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति रही, तो आने वाले समय में लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. शिक्षक अंकित पटेल बताते हैं कि उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर हर स्तर पर आवाज उठाई. बावजूद इसके शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

  • बुजुर्ग महिला की हो चुकी है मौत

नगर की अधूरी सड़क एक बुजुर्ग महिला की मौत का कारण बनी. दरअसल बरसात के सीजन में सड़क किनारे खोदी गई नाली में गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना के बाद भी सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गति देखने को नहीं मिली.

दमोह। पथरिया नगर पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनाई जा रही है, जो रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले वाहनों के चलते सड़क के किनारे बसे मकान धूल और मिट्टी की चपेट में आ रहे हैं. इस धूल भरे माहौल की वजह से इन मकानों में रहने वाले लोगों को अब कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • इस तरह प्रभावित हो रहा व्यापार

धूल की वजह से व्यापारियों का बुरा हाल है. सड़क के नहीं बन पाने व्यापारी लगातार व्यापार में पिछड़ रहे हैं. कपड़ा व्यापारी प्रदीप साहू बताते हैं कि धूल के चलते उनकी दुकान में ग्राहक कम संख्या में आ रहे है.

  • आगे आए नगर के युवा

पथरिया नगर में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. युवाओं का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति रही, तो आने वाले समय में लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है. शिक्षक अंकित पटेल बताते हैं कि उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर हर स्तर पर आवाज उठाई. बावजूद इसके शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

  • बुजुर्ग महिला की हो चुकी है मौत

नगर की अधूरी सड़क एक बुजुर्ग महिला की मौत का कारण बनी. दरअसल बरसात के सीजन में सड़क किनारे खोदी गई नाली में गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना के बाद भी सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गति देखने को नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.