दमोह। कहते हैं, राम का नाम हर एक काम को सफल कर देता है, हर विपत्ति से निकाल देता है. विश्व कल्याण की कामना करते हुए राम के नाम का सहारा लेकर भक्त अपने काम बना लेते हैं. यही कारण है कि, दमोह के जटाशंकर धाम में राम मंदिर के सामने बीते 18 सालों से विश्व कल्याण के लिए रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. यहां राम के नाम का उनकी महिमा का गुणगान लगातार 24 घंटे किया जा रहा है.
राम मंदिर में श्री रामचरित मानस पाठ की शुरुआत 2002 में हुई थी. जो पिछले 18 साल अनवरत जारी है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि, विश्व कल्याण और शांति के लिए इस कार्य की शुरुआत की गई है. जहां हर समय राम नाम का जाप होता रहता है. यहां पर आने वाले भक्त बताते हैं की, हर समस्या का समाधान राम नाम का जाप करने से ही हो जाता है. कोरोना संकट काल में भी यहां पर अखंड रामायण का पाठ होता रहा. जहां भक्त बारी-बारी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामायण का पाठ करते हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि, अखंड पाठ के दौरान अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए इस संकल्प को अनवरत आगे बढ़ा रहे हैं. लोगों का मानना है कि, समूह की ताकत के चलते यह पुण्य काम अब तक बंद नहीं हुआ और न आगे बंद होने दिया जाएगा. क्योंकि उनका लक्ष्य विश्वकल्याण और शांति है. ऐसे में भगवान भी उनकी सहायता कर रहे हैं, राम का नाम जपने से सारे संकट दूर भी हो जाते हैं.