दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए लोकार्पण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान शासन की एक महत्वपूर्ण योजना के अनुसार गौशालाओं के निर्माण के बाद वहां पर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने गौशालाओं के उपयोग के बारे में लोगों के बीच चर्चा भी की.
दमोह प्रवास के दौरान शुक्रवार को वे तेंदूखेड़ा विकासखंड अंतर्गत आने वाले सेलवाड़ा ग्राम पहुंचे. जहां पर उन्होंने नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लोगों के बीच गौ माता की सेवा के साथ इससे होने वाले लाभ की जानकारी भी दी. हालांकि ग्रामीण अंचलों में गोपालन एवं गौ सेवा प्रमुख कार्य माना जाता है. लेकिन 21वीं सदी के लोग अब गोपालन से पीछे हटते जा रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार के मंत्री के द्वारा लगातार ही गौ संरक्षण के लिए काम किया जाना बड़ी बात है. इस दौरान उन्होंने संरक्षण के विषय में ग्रामीणों तथा उपस्थित लोगों से चर्चा भी की.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री ग्रामीण परिदृश्य से आते हैं और वे गौ-संरक्षण की ओर लगातार ध्यान देते रहे हैं. ऐसे अनेक मौके सामने आए हैं जब वे जल संरक्षण के बारे में लोगों से चर्चा करते रहे हैं. दमोह स्थित उनके बंगले पर गाय पालन पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बंगले पर आते जाते समय गाय को रोटी खिलाना नहीं भूलते. वे स्वयं गाय का दूध पीते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं.