दमोह। पथरिया में बढ़ रही चोरी की वारदातों, अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के साथ जगह- जगह पर लगाए जा रहे जुए के अड्डों पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एडीओपी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि, शहर में अशांति व असुरक्षा का माहौल है. 25 अगस्त की दोपहर स्टेशन के पास से 5 मिनट में बाइक चोरी हो गई, पुलिस को तत्काल सूचना देने के बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं गया.
19 जुलाई को थाने के सामने ही हरवेंद्र सिंह, पिता देवेंद्र सिंह के निवास पर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब 18 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के 40 दिन बाद भी पुलिस को एक भी सुराग नहीं मिला, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस की नाक के नीचे से बीते दो सालों में आधा दर्जन चोरी की घटनाएं घटित हुई है, जिसमें से पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है.
लाखन प्रजापति ने कहा कि, पुलिस को चोरी के मामलों में स्पेशल टीम गठित करनी चाहिए, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं. हाल के कुछ दिनों में नगर में ऐसा माहौल बन चुका है, जैसे चोर, पुलिस के गठबंधन से ही चोरी की घटनाएं घट रही हों.