दमोह। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पथरिया नगर पंचायत के महंतपुर ग्राम पंचायत और पिपरौधा छक्का ग्राम पंचायत में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक तरफ राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया गया, तो वहीं दूसरी ओर देर रात तक तिरंगा लहराता रहा, लेकिन कार्यरत उच्च अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली. हालांकि मामले की जानकारी लगते ही जनपद पंचायत सीईओ आशीष अग्रवाल ने कहा कि रविवार होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी है, लेकिन जल्द ही एक्शन लिया जाएगा.
सचिव निलंबित
पथरिया जनपद के पिपरौधा छक्का ग्राम पंचायत में देर शाम तक ध्वज फहराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ गिरीश मिश्रा द्वारा पंचायत सचिव कमल सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया गया. सरपंच नंदिनी कुर्मी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं पंचायत सचिव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देने के लिए कहा गया है.
प्रशासनिक अधिकारी तक नहीं रखते ध्यान
जिम्मेदार लोग प्रतिदिन सोशल मीडिया पर देश भक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन अपने राष्ट्रीय ध्वज के रंग बताना अक्सर भूल जाते हैं. मामला पथरिया जनपद की महंतपुर ग्राम पंचायत का है, जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, मगर ध्वजारोहण करने के लिए पंचायत में कार्यरत सरपंच-सचिव से लेकर आला अधिकारियों तक को कोई ज्ञान नहीं है. राष्ट्र ध्वज को उल्टा फहराया गया.