दमोह। हटा ब्लॉक के मड़ियादो थाना क्षेत्र के कनकपुरा ग्राम से एक ताजा मामला सामने आया है. यहां एक संगठित गिरोह ने पहले तो योजना बनाकर एक कुंवारे युवक को शादी का झांसा दिया और उसके बाद उससे ठगी कर दी. दरअसल ग्राम कनकपुरा के पीड़ित कन्हैयालाल की शादी की बात चल रही थी. इसी बीच लड़की वाले 17 जून को महोबा छतरपुर का निवासी कन्हैया के घर आए और कथित दुल्हन को उसके घर छोड़कर 85 हजार लेकर तीन सदस्य वापस चले गए. जबकि दुल्हन उसके घर ही रही और तीसरे दिन 19 जून की सुबह दुल्हन मायके पक्ष में घटना होना बताकर घर से चली गई और लौट कर वापस नहीं आई. इसके बाद अपने को ठगा सा महसूस कर रहे पीड़ित ने मड़ियादो पुलिस को कथित दुल्हन की फोटो, उसे वापिस लेने आए युवकों की फ़ोटो, बाइक आदि की फ़ोटो भी देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मड़ियादो पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
क्या था मामला: लड़के से बातचीत के लिए लड़की वाले घटना की शाम लड़की लेकर युवक के घर पहुंचे. इसके बाद दुल्हन से विवाह कराने के नाम पर करीब 85 हजार नकद लिए ले लिए और दुल्हन को छोड़कर भाग निकले. उधर ससुराल में दुल्हन ने अगले दिन अपनी किसी संबंधी के जहर पीने की मनगढ़ंत कहानी बताकर मायके से लेने आए बाइक सवारों के साथ रफूचक्कर हो गई. पीड़ित युवक को जब खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ. तब उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
यहां पढ़ें... |
पहले भी लूटे युवक: गौरतलब है कि दमोह जिले में लुटेरी दुल्हन द्वारा शादी के नाम पर लोगों को ठगे जाने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. सबसे रोचक मामला तेजगढ़ क्षेत्र का था. जहां दुल्हन वॉशरुम जाने का बहाना बनाकर बस से उतरी और लौटकर वापस नहीं आई. वह अपने साथ करीब ढाई लाख रुपए के जेवर तक ले गई थी. ठीक इसी तरह 2 वर्ष पहले एक लुटेरी दुल्हन सात फेरे लेने की बाद शादी के दूसरे दिन ही लाखों रुपए लेकर चंपत हो गई थी.