दमोह। बसपा की चर्चित विधायक रामबाई के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक गांव में रपटा बह गया. जब प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीण एकजुट हुए और श्रमदान कर नया रपटा तैयार कर लिया. दरअसल, लगातार भारी बारिश के कारण पथरिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाला रपटा बह गया. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया. एक के बाद एक कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन रपटा की मरम्मत नहीं की गई.
जब किसी ने नहीं सुनी तो किया श्रमदान : इसके बाद परेशानियों से आजिज आए ग्रामीणों ने खुद ही रपटा बनाने का फैसला किया. उन्होंने जन सहयोग से एक नया रपटा तैयार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाले इस रपटा के कारण कई ग्रामों जैसे मड़िया, चैनपुरा, त्रिमुड़ा, पिपरिया के लोगों का आवागमन होता है. रपटा न होने से करीब 10 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पिछले महीने बाढ़ में रपटा बह गया था. ठेकेदार को सूचना दी गई लेकिन उसने कोई मरम्मत नहीं की.
लोगों ने श्रमदान कर बनाया खूबसूरत तालाब
अन्य ग्रामीणों को दिखाई राह : ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई आवेदन दिए लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया. इस कारण हम सभी गांव के लोग अत्यधिक परेशान थे. आवागमन लगभग बंद हो गया था. बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे थे. इसलिए हम खुद ही ट्रैक्टर ट्रॉली से बोल्डर और पत्थर ढोकर लाए और नया रपटा तैयार कर लिया. पथरिया विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की इस अनदेखी ने ग्रामीणों को जहां चाह वहां राह का रास्ता दिखा दिया. लिहाजा, अब नए रपटा से लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया है.
swept away in rain, officers not listn complaint, villagers shramdan make road