ETV Bharat / state

MP Damoh बारिश में बह गया रपटा, अफसरों ने नहीं सुनी शिकायत, ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया

दमोह जिले के पथरिया विधानसभा के चैनपुरा गांव में रपटा भारी बारिश में बह गया. शिकायतों के बाद भी जब प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने खुद ही पत्थर इकट्ठा कर नया रपटा तैयार कर लिया. रपटा बहने से कई गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. 10 हजार की आबादी परेशान थी. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान और अपने प्रयासों से रपटा बनाने का फैसला किया. swept away in rain, officers not listn complaint, villagers shramdan, make road

villagers shramdan make road
बारिश में बह गया रपटा ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:30 PM IST

दमोह। बसपा की चर्चित विधायक रामबाई के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक गांव में रपटा बह गया. जब प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीण एकजुट हुए और श्रमदान कर नया रपटा तैयार कर लिया. दरअसल, लगातार भारी बारिश के कारण पथरिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाला रपटा बह गया. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया. एक के बाद एक कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन रपटा की मरम्मत नहीं की गई.

बारिश में बह गया रपटा ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता

जब किसी ने नहीं सुनी तो किया श्रमदान : इसके बाद परेशानियों से आजिज आए ग्रामीणों ने खुद ही रपटा बनाने का फैसला किया. उन्होंने जन सहयोग से एक नया रपटा तैयार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाले इस रपटा के कारण कई ग्रामों जैसे मड़िया, चैनपुरा, त्रिमुड़ा, पिपरिया के लोगों का आवागमन होता है. रपटा न होने से करीब 10 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पिछले महीने बाढ़ में रपटा बह गया था. ठेकेदार को सूचना दी गई लेकिन उसने कोई मरम्मत नहीं की.

लोगों ने श्रमदान कर बनाया खूबसूरत तालाब

अन्य ग्रामीणों को दिखाई राह : ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई आवेदन दिए लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया. इस कारण हम सभी गांव के लोग अत्यधिक परेशान थे. आवागमन लगभग बंद हो गया था. बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे थे. इसलिए हम खुद ही ट्रैक्टर ट्रॉली से बोल्डर और पत्थर ढोकर लाए और नया रपटा तैयार कर लिया. पथरिया विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की इस अनदेखी ने ग्रामीणों को जहां चाह वहां राह का रास्ता दिखा दिया. लिहाजा, अब नए रपटा से लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया है.

swept away in rain, officers not listn complaint, villagers shramdan make road

दमोह। बसपा की चर्चित विधायक रामबाई के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक गांव में रपटा बह गया. जब प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीण एकजुट हुए और श्रमदान कर नया रपटा तैयार कर लिया. दरअसल, लगातार भारी बारिश के कारण पथरिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाला रपटा बह गया. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया. एक के बाद एक कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन रपटा की मरम्मत नहीं की गई.

बारिश में बह गया रपटा ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता

जब किसी ने नहीं सुनी तो किया श्रमदान : इसके बाद परेशानियों से आजिज आए ग्रामीणों ने खुद ही रपटा बनाने का फैसला किया. उन्होंने जन सहयोग से एक नया रपटा तैयार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाले इस रपटा के कारण कई ग्रामों जैसे मड़िया, चैनपुरा, त्रिमुड़ा, पिपरिया के लोगों का आवागमन होता है. रपटा न होने से करीब 10 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पिछले महीने बाढ़ में रपटा बह गया था. ठेकेदार को सूचना दी गई लेकिन उसने कोई मरम्मत नहीं की.

लोगों ने श्रमदान कर बनाया खूबसूरत तालाब

अन्य ग्रामीणों को दिखाई राह : ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी कई आवेदन दिए लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया. इस कारण हम सभी गांव के लोग अत्यधिक परेशान थे. आवागमन लगभग बंद हो गया था. बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे थे. इसलिए हम खुद ही ट्रैक्टर ट्रॉली से बोल्डर और पत्थर ढोकर लाए और नया रपटा तैयार कर लिया. पथरिया विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों की इस अनदेखी ने ग्रामीणों को जहां चाह वहां राह का रास्ता दिखा दिया. लिहाजा, अब नए रपटा से लोगों ने आवागमन शुरू कर दिया है.

swept away in rain, officers not listn complaint, villagers shramdan make road

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.