दमोह। जिले से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह का एक और नया रूप सामने आया है. जब विधायक भक्ति रस में डूबी दिखाई दीं. अब तक अपनी दबंगई से चर्चित विधायक रामबाई लोगों को स्वर्ग जाने का रास्ता बता रही हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया में हो रहे विशाल गायत्री महायज्ञ के भूमिपूजन में रामबाई सिंह का ये रूप सामने आया.
विधायक रामबाई ने सूबे के पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के साथ इस भूमिपूजन में हिस्सा लिया. फिर समारोह को सम्बोधित करते हुए आध्यात्मिक रूप में नजर आईं. यहां विधायक रामबाई ने लोगों से भगवान और मानव सेवा से जुड़ने की अपील भी की.