दमोह। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दमोह संसदीय सीट पर उम्मीदवार के तौर पर पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी का नाम सामने आया है. माना जा रहा है कि इस सीट से पूर्व विधायक प्रताप सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार बनाएगी.हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर कोई भी आधिकारिक एलान नहीं किया है. लेकिन दिल्ली से दमोह पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की खबरों के साथ समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया है.
टिकट की घोषणा से पहले ही पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भले ही 29 सालों से दमोह में बीजेपी का कब्जा रहा है लेकिन इस बार दमोह से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत होगी.
इधर, दमोह संसदीय सीट से प्रताप सिंह लोधी के ही प्रत्याशी होने की खबर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने भी मोहर लगा दी है.उन्होंने कहा कि युवा का जोश और सभी लोगों के साथ से इस बार कांग्रेस का झंडा फहराएगा.
दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर कई बार चर्चाओं का दौर जारी रहा है. जिसमें कई नामों पर विचार किया गया है,हालांकि पहले ये खबर सामने आई थी कि स्क्रीनिंग कमेटी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने का मन बनाया है. लेकिन जिस तरह से प्रताप सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाने की खबर आ रही है उससे माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.